हवाई यात्रियों को झटका! दिल्‍ली-मुंबई समेत सभी व्‍यस्‍त रूट्स पर Air Fare में हुई बढ़ोतरी, जानिए वजह

दिल्ली-मुंबई, हैदराबाद-दिल्ली और चेन्नई-दिल्ली जैसे व्यस्त मार्गों पर औसत किराया एक साल पहले की तुलना में 50 से 60 प्रतिशत अधिक हो गया है.

हवाई यात्रियों को झटका! दिल्‍ली-मुंबई समेत सभी व्‍यस्‍त रूट्स पर Air Fare में हुई बढ़ोतरी, जानिए वजह

विमान ईंधन की कीमतों में वृद्धि  का असर दिखाई देने लगा है. तेल की मार के असर को कम करने के लिए विमानन कंपनियों ने यात्री किराये  में इजाफा कर दिया है. विमानन कंपनियों के इस कदम से कुछ रूट्स पर तो हवाई किराया करीब दोगुना हो गया है. दिल्ली-मुंबई, हैदराबाद-दिल्ली और चेन्नई-दिल्ली जैसे व्यस्त मार्गों पर औसत किराया एक साल पहले की तुलना में 50 से 60 प्रतिशत अधिक हो गया है.

21 से 31 मार्च के बीच भारत के सबसे व्यस्त मार्ग दिल्ली से मुंबई के लिए उड़ान भरने की योजना बना रहे यात्रियों को एकतरफा टिकट (One way ticket Fare) के लिए लगभग 7,956 रुपये का भुगतान करना होगा. ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल Ixigo के आंकड़ों से पता चलता है कि यह किराया एक साल पहले के किराए की तुलना में लगभग 60% अधिक है.

इसी अवधि के लिए हैदराबाद-दिल्ली, चेन्नई-दिल्ली और मुंबई-बेंगलुरु मार्गों पर उड़ान भरने के लिए एकतरफा टिकट की कीमत क्रमशः 8,253 रुपये, 9,767 रुपये और 6,469 रुपये है. यह किराया एक साल पहले के किराए की तुलना में क्रमशः 60%, 64% और 44% अधिक है. कोलकाता-दिल्ली (Kolkata-Delhi Fare) का किराया 43 फीसदी और दिल्ली-बेंगलुरु का किराया 36 फीसदी बढ़ा है.

इक्सिगो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आलोक बाजपेयी के मुताबिक, जेट ईंधन की कीमतों में रिकॉर्ड वृद्धि के चलते व्यस्त मार्गों के हवाई किराए में वृद्धि हुई है. हालांकि, बढ़ते हवाई किराए के बावजूद आने वाले गर्मी के मौसम के लिए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रा, दोनों की मांग मजबूत हो रही है.