तापसी-अनुराग पर इनकम टैक्स के छापे: वित्त मंत्री का बड़ा बयान, बोलीं- 2013 में भी हुई थी छापेमारी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि इन दोनों के खिलाफ 2013 में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ऐसी ही कार्रवाई की थी।
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और डायरेक्टर अनुराग कश्यप समेत कई फिल्मी सितारों के आवास और ऑफिस पर गत बुधवार को आयकर विभाग ने छापेमारी की। यह छापेमारी टैक्स चोरी को लेकर की गई थी। मालूम हो कि अनुराग और तापसी पन्नू अपने ट्वीट और बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं, ऐसे में विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि सरकार के खिलाफ आवाज उठाने को लेकर फिल्मी हस्तियों के खिलाफ जानबूझकर यह कार्रवाई की गई है। विपक्ष के इन आरोपों पर अब केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सफाई दी है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि इन दोनों के खिलाफ 2013 में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ऐसी ही कार्रवाई की थी। लेकिन तब इसको ऐसा मुद्दा नहीं बनाया गया था, जैसा अब बनाया जा रहा है।
टैक्स की चोरी का पता लगाना राष्ट्रहित में
किसी व्यक्ति विशेष का नाम लेने से इनकार करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि किसी भी प्रकार की टैक्स चोरी का पता लगाना राष्ट्रहित में है। उन्होंने कहा कि बीते सात सालों में 2013 में पड़े छापों के परिणाम और इस अवधि में इसकी फॉलोअप कार्रवाई के बारे में किसी ने कोई बात नहीं की। लेकिन आज इस कार्रवाई को मुद्दा बनाया जा रहा है। तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखने के लिए जाना जाता है। हाल ही में दोनों ने किसान आंदोलन का भी समर्थन किया था। अब इन दोनों के खिलाफ की जा रही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की छापेमारी को बदले की कार्रवाई कहा जा रहा है।
राजनेताओं ने इस मामले को लेकर राजनीति शुरू कर दी है. बता दें कि इनकम टैक्स विभाग की इस छापेमारी को लेकर कांग्रेस और एनसीपी ने केंद्र सरकार पर बदला लेने के आरोप लगाए हैं. वहीं केंद्र का कहना है कि आईटी रेड्स कानून के मुताबिक हुईं हैं.
क्या है मामला
छापेमारी को लेकर एक जांच अधिकारी ने बताया था कि फैंटम फिल्म्स के खिलाफ कर चोरी की जांच का एक हिस्सा है. उन्होंने बताया कि यह छापेमारी 30 स्थानों पर की गई. बता दें कि फैंटम फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस 2018 में बंद कर दिया गया था. इसमें इसके तत्कालीन प्रवर्तक कश्यप, निर्देशक-निर्माता विक्रमादित्य मोटवाने, निर्माता विकास बहल और निर्माता-वितरक मधु मंटेना शामिल हैं.