UP Election 2022: सातवें चरण में 54 विधानसभा क्षेत्र में से 28 क्षेत्र संवेदनशील, पैरामिलिट्री फोर्स के साथ सुरक्षा रहेगी चाक चौबंद
नौ जिलों के 54 विधानसभा क्षेत्र में से 28 क्षेत्र संवेदनशील हैं। इसको लेकर निर्वाचन आयोग बेहद सजग तथा सतर्क है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में सातवें चरण का मतदान सोमवार को प्रात: सात बजे से होगा। नौ जिलों के 54 विधानसभा क्षेत्र में से 28 क्षेत्र संवेदनशील हैं। इसको लेकर निर्वाचन आयोग बेहद सजग तथा सतर्क है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतिम और सातवें चरण के मतदान को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सातवें चरण में चंदौली के चकिया तथा सोनभद्र के राबर्ट्सगंज एवं दुद्धी (अजजा) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान प्रात: 7.00 बजे से शुरू होकर सायं 4.00 बजे तक चलेगा। शेष 51 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान प्रात: 7.00 बजे से सायं 6.00 बजे तक चलेगा। सातवें चरण के मतदान में 2.06 करोड़ मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 1.09 करोड़ पुरूष, 97.08 लाख महिला तथा 1027 तृतीय लिंग के मतदाता हैं। सातवें चरण के 54 विधान सभा क्षेत्रों में होने वाले चुनाव में 613 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 75 महिला प्रत्याशी हैं।
उत्तर प्रदेश के यूपी के एडीजी कानून और व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि नौ जिलों के 54 विधानसभा क्षेत्र में 28 संवेदनशील हैं। हर जगह सुरक्षा चाक चौबंद रहेगी। 54 विधानसभाओं में से पिंडरा, रोहनिया, सेवापुरी, चकिया, शाहगंज, मल्हनी, मडिय़ाहूं, केराकत, मछली शहर, बदलापुर, मुंगरा बादशाहपुर, जौनपुर सदर, जफराबाद, मोहम्मदाबाद, जमनिया, सैदपुर, जहूराबाद, सैयदराजा, आजमगढ़, फूलपुर पवई, दीदारगंज, मऊ सदर, ज्ञानपुर, अजगरा, शिवपुर, वाराणसी उत्तरी, वाराणसी दक्षिणी और वाराणसी कैंट विधानसभा संवेदनशील हैं। इनमें से 3359 मतदेय स्थल भी क्रिटिकल हैं। सातवें चरण के मतदान वाले नौ जिलों की सीमाएं मतदान के दौरान सील रहेंगी। सातवें चरण में मतदान केन्द्रों की सुरक्षा में 845 कंपनी पैरामिलिट्री तैनात की गयी है। इसके अलावा सातवें चरण में उत्तर प्रदेश पुलिस के 6662 इंस्पेक्टर/ सब इंस्पेक्टर, 53424 कांस्टेबल / हेडकांस्टेबल तैनात रहेंगे। इसमें 18 कंपनी पीएसी, 42747 होमगार्ड और