पंजाब में विजयादशमी के मौके पर जले PM मोदी के पुतले, भड़के नड्डा ने बताया राहुल गांधी का किया धराया

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर कृषि कानूनों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर निशाना साधा है।

पंजाब में विजयादशमी के मौके पर जले PM मोदी के पुतले, भड़के नड्डा ने बताया राहुल गांधी का किया धराया

पंजाब में विजयादशमी के मौके पर रावण के पुतले में पीएम नरेंद्र मोदी का मुखौटा जलाने पर सियासी घमासान शुरू हो गया है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसे राहुल गांधी का किया धरा बताया है। उन्होंने कहा है कि पंजाब में ये ड्रामा राहुल गांधी के निर्देशन पर हुआ है। वहीं राहुल गांधी ने इस घटना पर कहा है कि पूरे पंजाब में पीएम मोदी का पुतला जलाया गया. राहुल ने कहा कि ये दुखद है कि पंजाब में पीएम के प्रति लोगों का गुस्सा इस स्तर तक पहुंच गया है, पीएम मोदी को इन लोगों से बात करनी चाहिए.और उन्हें तुरंत राहत देनी चाहिए. बता दें कि रविवार को पंजाब में कुछ लोगों ने रावण के पुतले में पीएम मोदी का मुखौटा लगाकर उसमें आग लगा दी.


बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि नेहरू-गांधी खानदान ने कभी भी प्रधानमंत्री पद का आदर नहीं किया है. 2004-2014 के बीच भी ऐसा ही देखने को मिला था जब यूपीए के शासनकाल में पीएम पद को संस्थागत तरीके से कमजोर किया गया था. नड्डा ने कहा कि एक खानदान का एक ऐसे शख्स के प्रति घृणा जो गरीबी में जन्मा और प्रधानमंत्री बना ऐतिहासिक है, और उतना ही ऐतिहासिक है भारत के लोगों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति प्यार। जितना ही कांग्रेस झूठ बोलती है, जितना ही इनकी नफरत बढ़ती है, उतना ही अधिक लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करेंगे।