पुडुचेरी में गरजे शाह, कांग्रेस वंशवाद और परिवारवाद के कारण पूरे देशभर में बिखर रही, राहुल गांधी को दिखाया आईना

अमित शाह ने कराईकल में बीजेपी की पुडुचेरी कोर समिति की बैठक मेंअपने समर्थकों का अभिवादन किया. इसके बाद वो चुनावी जनसभा में पहुंचे.

पुडुचेरी में गरजे शाह, कांग्रेस वंशवाद और परिवारवाद के कारण पूरे देशभर में बिखर रही, राहुल गांधी को दिखाया आईना

पुडुचेरी में चुनावी बिगुल बज गया है तो बीजेपी ने भी प्रचार अभियान तेज कर दिया है. आज देश के गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह आज पुडुचेरी के कराईकल में पहुंचे हैं. अमित शाह ने कराईकल में बीजेपी की पुडुचेरी कोर समिति की बैठक मेंअपने समर्थकों का अभिवादन किया. इसके बाद वो चुनावी जनसभा में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दावा किया है कि मैं अपने राजनीतिक अनुभव के आधार पर कहना चाहता हूं कि अगले चुनाव में पुडुचेरी में भाजपा के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने जा रही है.

पूर्व मुख्यमंत्री पर बोला हमला 

हाल ही में पुडुचेरी में कांग्रेस की सरकार गिर गई, इसका आरोप कांग्रेस बीजेपी पर लगा रही है. इस पर अमित शाह ने कहा 'कांग्रेस आरोप लगा रही है कि बीजेपी ने उनकी सरकार को यहां गिराया. अरे, आपने मुख्यमंत्री ऐसे व्यक्ति को बनाया था जो अपने सर्वोच्च नेता के सामने ट्रांसलेशन में भी झूठ बोल रहे थे. उनकी नजर पुडुचेरी के विकास के लिए नहीं उठी. गांधी परिवार की सेवा करने में और चरण स्पर्श करने में ही उनका ध्यान रहता था. कांग्रेस पार्टी वंशवाद और परिवारवाद के कारण केवल पुडुचेरी में नहीं, बल्कि पूरे देशभर में बिखर रही है'.

अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि इतने सारे बड़े-बड़े नेता भाजपा जॉइन कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी वंशवाद और परिवारवाद के कारण केवल पुडुचेरी में नहीं, बल्कि पूरे देशभर में बिखर रही है. पुडुचेरी में भ्रष्टाचार की गंगा को बहाने का काम नारायणसामी की सरकार ने किया है. 15,000 करोड़ रूपए भारत सरकार ने यहां के विकास के लिए भेजे. क्या आपके गांवों में ये पैसा आया है? नारायणसामी की सरकार ने ये 15,000 करोड़ रुपए गांधी परिवार के सेवा में दिल्ली भेज दिए.

'मत्स्य पालन मंत्रालय' वाले राहुल के बयान पर शाह का जवाब

राहुल गांधी के 'मत्स्य पालन मंत्रालय' वाले बयान पर अमित शाह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जिस पार्टी के नेता (राहुल गांधी) 4 टर्म से लोकसभा में है, उसको ये भी मालूम नहीं है कि 2 साल से देश में मत्स्य पालन विभाग शुरू हो चुका है. वो (कांग्रेस) पार्टी पुदुचेरी का कल्याण कर सकती है? गृह मंत्री ने कहा, 'राहुल गांधी ने कुछ दिन पहले यहां कहा कि मोदी सरकार ने मछुवारों के लिए अलग विभाग क्यों नहीं बनाया. नरेंद्र मोदी जी ने पहले ही मछुवारों के लिए अलग मंत्रालय बनाने का काम कर दिया. भैया राहुल आप छुट्टी पर गए थे, इसलिए आपको जानकारी नहीं है.'