पाक संसद में इमरान की किरकिरी, सांसद बोले- 'आज कर्ज के कारण जहाज रोका, कल पीएम को ही रोक लेंगे!'

दरअसल पाकिस्तान के सहयोगी राष्ट्र मलेशिया  ने उसका साथ छोड़ दिया है जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की बेइज्जती हो रही है

पाक संसद में इमरान की किरकिरी, सांसद बोले- 'आज कर्ज के कारण जहाज रोका, कल पीएम को ही रोक लेंगे!'

कंगाली में आटा गीला होना मुहावरा शायद पाकिस्तान के लिए ही बना था, और शायद ये कथन भी कि जरूरत के वक्त ही पता चलता है कि कौन अपना है और कौन पराया। दरअसल पाकिस्तान के सहयोगी राष्ट्र मलेशिया  ने उसका साथ छोड़ दिया है जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की बेइज्जती हो रही है। पाकिस्तान की सरकारी विमानन कंपनी पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) के एक बाईंग 777 यात्री विमान को मलेशिया ने जब्त कर लिया है।

यह विमान लीज पर लिया गया था और पैसा नहीं चुकाने पर विमान को जब्‍त कर लिया गया।  क्‍वालालंपुर हवाई अड्डे पर घटना के समय विमान में यात्री और चालक दल सवार था, लेकिन उन्‍हें बेइज्‍जत कर उतार दिया गया। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस ने एक ट्वीट कर बयान जारी करते हुए कहा कि पीआईए कि एक एयरलाइन को मलेशिया की स्थानीय अदालत ने वापस मंगवा लिया है। यह एकतरफा फैसला है। यह विवाद पीआईए और अन्य पार्टी के बीच लंदन की अदालत में लंबित है।