इमरान खान के चहेते आसिम बाजवा ने दिया इस्तीफा, भ्रष्टाचार के लगे आरोप
पाकिस्तानी सेना और चीन-पाकिस्तान इकनॉमिक कॉरिडोर के अध्यक्ष पद पर रहते हुए जनरल बाजवा पर अरबों रुपये की दौलत बनाने का आरोप लगा है.
पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम इमरान खान (Imran Khan) ने सत्ता संभालते ही देश में जारी भ्रष्टाचार का जिक्र किया था और वादा किया था कि वह दशकों से जड़े जमा चुके भ्रष्टाचार को खत्म कर एक ‘नए पाकिस्तान’ की इबारत लिखेंगे. यह अलग बात है कि उनके कार्यकाल के दो साल पूरा होते-होते उनकी ही सरकार के कई मंत्रियों और सेना से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों के नाम करप्शन मामले से घिरने लगे.
असीम सलीम बाजवा ने गुरुवार को ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक खंडन में उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों पर बहस करने के तुरंत बाद गुरुवार को अपने इस्तीफे की घोषणा की।
जनरल बाजवा पर चार देशों में 99 कंपनियां और 133 पापा जॉन पिज्जा के रेस्त्रां बनाने का आरोप है. बाजवा ने पहले इस भ्रष्टाचार का खुलासा करने वाले पाकिस्तानी पत्रकार को धमकाने की कोशिश की थी लेकिन अंतत: चौतरफा दबाव के बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा.
पाकिस्तानी सेना और चीन-पाकिस्तान इकनॉमिक कॉरिडोर के अध्यक्ष पद पर रहते हुए जनरल बाजवा पर अरबों रुपये की दौलत बनाने का आरोप लगा है. हालांकि उन्होंने कहा कि, वह चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) प्राधिकरण के अध्यक्ष के रूप में अपना काम जारी रखेंगे, जो उन्होंने कहा कि प्रीमियर के साथ प्राथमिकता थी। "और मुझे विश्वास है कि यह परियोजना देश का भविष्य है।