इमरान खान को मिला सामूहिक इस्‍तीफे का प्रस्‍ताव, रात 10 बजे देश को करेंगे संबोधित

यदि वोटिंग होती है तो भी इमरान खान सत्‍ता से बाहर हो सकते हैं क्‍योंकि वे नंबर गेम में पीछे चल रहे हैं.

इमरान खान को मिला सामूहिक इस्‍तीफे का प्रस्‍ताव, रात 10 बजे देश को करेंगे संबोधित

पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को पाकिस्‍तान पॉलिटिकल कमेटी की तरफ से सामूहिक इस्‍तीफे देने का सुझाव दिया गया है. इस बीच शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक के बाद इमरान खान ने एक चैनल से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री देश के पिता की तरह होता है. हमने जनता की भलाई के लिए राजनीति की है और हमारे कार्यकाल में देश की छवि दुनिया में अच्‍छी हुई. इमरान खान शुक्रवार रात 10 बजे पाकिस्‍तान की जनता को संबोधित भी करेंगे. उन्‍होंने कहा कि हमने जनता की सेवा की है और जनता हमारे साथ है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार शनिवार को अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर वोटिंग होनी है. यदि इस्‍तीफा हुआ तो सरकार पहले ही गिर जाएगी और वोटिंग नहीं होगी. यदि वोटिंग होती है तो भी इमरान खान सत्‍ता से बाहर हो सकते हैं क्‍योंकि वे नंबर गेम में पीछे चल रहे हैं.

इस बीच खबरें हैं कि अविश्‍वास प्रस्‍ताव से बचने के लिए इमरान खान अपने पद से इस्‍तीफा दें दे. ऐसा भी संभव है कि उनकी पार्टी के सभी सांसद और विधायक सभी एक साथ इस्‍तीफे दें दे. हालांकि जो इमरान की पार्टी छोड़ चुके हैं, उन्‍हें पार्टी अयोग्‍य कहते हुए पार्टी से बाहर कर सकती है. इधर, जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री शेख रशीद ने कहा कि सामूहिक इस्तीफे से देश में मौजूदा राजनीतिक संकट का समाधान हो सकता है.