IPL: दिल्ली कैपिट्लस (DC) के असिस्टेंट फिजियोथेरेपिस्ट निकले पॉजिटिव
आईपीएल पर कोरोना का साया मंडरा रहा, दिल्ली कैपिट्लस के असिस्टेंट फिजियोथेरेपिस्ट Corona पॉजिटिव पाए गए हैं
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 का पूरा शेड्यूल जारी हो चुका है। IPL के 13वें सीजन का आगाज 19 सितंबर को अबु धाबी में होगा। हालांकि कोरोना का साया टीमों पर मंडरा रहा है। Chennai Super Kings और Rajasthan Royals के बाद अब दिल्ली कैपिट्लस के लिए कोरोना आफत बनकर आया है।
दिल्ली कैपिट्लस के असिस्टेंट फिजियोथेरेपिस्ट Corona पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले उनके दोनों टेस्ट निगेटिव आए थे, लेकिन उनकी तीसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। टीम के लिए राहत की बात ये कि वो किसी खिलाड़ी के संपर्क में नहीं थे।
यह IPL में संक्रमण का 15वां मामला है। बीते महीने चेन्नई सुपरकिंग्स के 2 खिलाड़ियों समेत सपोर्ट स्टाफ के 13 मेंबर्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इससे पहले, राजस्थान रॉयल्स के फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक भी संक्रमित पाए गए गए थे। हालांकि, उनकी रिपोर्ट यूएई जाने से पहले पॉजिटिव आई थी। इसके बाद वे 14 दिन तक घर में ही क्वारैंटाइन रहे और यूएई जाने से पहले उनकी दोनों कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई। वे फिलहाल टीम के साथ हैं।
दिल्ली टीम IPL का अपना पहला मैच 20 सितंबर को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेलेगी। यह मैच दुबई में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। टीम 7 मैच दुबई, 4 अबु धाबी और तीन शारजाह में खेलेगी।
Shift+S+⬇️&➡️
We have all done it