अनोखा होगा IPL का ‘Bio Bubble’..
नियमों के अनुसार जो इस बायो बबल नियम का पालन करेगा, बस वो ही स्टेडियम पहुंच पाएगा और उसे ही मैच खेलने का मौका मिलेगा।
IPL का आगाज बस होने को ही है। सभी को बेसब्री से इसका इंतजार है और कोरोना के चलते नए परिवर्तनों को लेकर भी सभी में काफी उत्सुकता भी है। कोरोना के चलते कई नए नियम बनाए गए है और इन्हीं नियमों में शामिल है ‘Bio Bubble’ का नियम।
नियमों के अनुसार जो इस बायो बबल नियम का पालन करेगा, बस वो ही स्टेडियम पहुंच पाएगा और उसे ही मैच खेलने का मौका मिलेगा। इस नियम को लेकर इतनी सख्ती बरती जा रही है कि स्पष्ट निर्देश है कि ‘Bio Bubble’ से बाहर जाने वाले को मैच से भी बाहर होना पड़ेगा।
जानकारी के मुताबिक IPL के लिए टीम जब यूएई में मैचों के लिए होटल से स्टेडियम में जाएंगी तो उनके साथ वही लोग होंगे जो टीम होटल के ‘Bio Bubble’ में शामिल होंगे, जिनमें दो वेटर्स शामिल होंगे। हर टीम दो बसों में सफर करेंगी। भारत में टीम एक ही बस में सफर करती थीं। मैच में जो अधिकारी शामिल होंगे वो भी इसी बबल में रहने के लिए बाध्य होंगे।
हर छठे दिन कोरोना टेस्ट
पूरे बायो बबल सिस्टम के अनुसार IPL मैच वाले दिन जब टीम होटल से स्टेडियम के लिए जाएगी, तो दो बसों में सिर्फ 17 खिलाड़ी और 12 कोचिंग/सपोर्ट स्टाफ ले जा सकेगी। इसके अलावा दो वेटर्स और दो लॉजिस्टीक से जुड़े लोग। जो लोग टीम होटल में बबल का हिस्सा होंगे वही लोग टीम के साथ सफर कर सकेंगे। अबू धाबी, दुबई, शारजाह में आईपीएल से जुड़े हर शख्स को हर छठे दिन कोरोना टेस्ट से गुजरना होगा। इन लोगों में स्टेडियम स्टाफ, ग्राउंड स्टाफ और IPL से जुड़े बाकी लोग भी शामिल होंगे।
IPL के दौरान विशेषकर अबू धाबी में होने वाले मैचों के लिए कोरोना गाइडलाइन काफी सख्त हैं और आईपीएल टीमों को भी इनको मानना होगा। यूएई पहुंचने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के 13 लोग कोविड पॉजिटिव निकले थे और फिर इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के फिजियोथैरेपिस्ट का भी कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया था। इसके बाद से हालांकि कोई और मामला सामने नहीं आया है। गौरतलब है कि कोरोना के कारण ही आईपीएल को इस बार यूएई में आयोजित किया जा रहा है और इसी कारण स्टेडियम में दर्शक मौजूद नहीं होंगे।
Skipper, can you wave to us from your room?