IPL 2021: 292 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट, श्रीसंत नीलामी से हुए बाहर- अब दिया बड़ा बयान
तेज गेंदबाज ने IPL 2021 नीलामी के लिए 75 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ रजिस्ट्रेशन कराया था। लेकिन IPL 2021 के आगामी सीजन के लिए होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी में किसी भी फ्रैंचाइजी ने नहीं चुना है।
इस साल होने वाले IPL 2021 एडिशन के लिए प्लेयर ऑक्शन लिस्ट घोषित कर दी गई है। इस सीजन के लिए 18 फरवरी को चेन्नई में होने वाली नीलामी के लिए 1114 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से सिर्फ 292 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया। शॉर्टलिस्ट किए गए 292 खिलाड़ियों में श्रीसंथ का नाम नहीं था।
केरल के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत पर सबकी नजरें टिकी हुई थी कि, उन्हें आइपीएल 2021 की नीलामी में कौन टीम खरीदती है। साल 2013 में फिक्सिंग के आरोप में 7 साल का बैन झेल चुके श्रीसंत को भी काफी आशा थी, कि उन्हें कोई ना कोई टीम जरूर खरीदेगी, लेकिन वो पहली बाधा ही नहीं पार कर पाए और उनका फिर से आइपीएल में खेलने का सपना फिलहाल तो अधूरा रह गया।
किस बेस प्राइस में कितने खिलाड़ी ?
ऑक्शन में 12 खिलाड़ी ऐसे होंगे, जिनकी बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये होगी. वहीं 1 करोड़ रूपये की बेस प्राइस वाले 11 क्रिकेटर होंगे, जिनमें हनुमा विहारी और उमेश यादव 2 भारतीय चेहरे होंगे. 75 लाख की बेस प्राइस वाले कुल 15 खिलाड़ी होंगे और ये सभी विदेशी होंगे. वहीं 50 लाख रुपये की बेस प्राइस में 65 खिलाड़ियों के नाम होंगे. इनमें 13 खिलाड़ी भारतीय और 52 विदेशी होंगे.
292 शॉर्ट लिस्ट प्लेयर में 164 भारतीय नाम
292 शॉर्ट लिस्ट खिलाड़ियों में कुल 164 भारतीय और 125 विदेशी प्लेयर हैं. वहीं 3 खिलाड़ी एसोसिएट देशों के होंगे. IPL 2021 के लिए ऑक्शन 18 फरवरी को चेन्नई में दोपहर 3 बजे से शुरू होगा. ऑक्शन में बोली लगाने के लिए सबसे ज्यादा पैसे किंग्स इलेवन पंजाब के पास है. उसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के पास पैसे बचे हैं.
75 लाख रुपए में कराया था रजिस्ट्रेशन
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में घरेलू क्रिकेट में वापसी करने के बाद केरल के इस तेज गेंदबाज ने IPL 2021 नीलामी के लिए 75 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ रजिस्ट्रेशन कराया था। लेकिन IPL 2021 के आगामी सीजन के लिए होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी में किसी भी फ्रैंचाइजी ने नहीं चुना है।
श्रीसंत ने दिया बड़ा बयान
आईपीएल के शॉर्टलिस्ट खिलाड़ियों में शामिल ना होने पर श्रीसंत ने अपने इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन के दौरान सभी का सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि जब वो आठ साल तक इंतजार कर सकते हैं तो और भी इंतजार कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि उनका नाम नीलामी में होना चाहिए था लेकिन नहीं होने पर भी सब कुछ ठीक है. श्रीसंत ने कहा कि उन्होंने हार नहीं मानी है और इस साल नाम ना आने से वो उदास नहीं है और अगले साल के लिए मेहनत करेंगे जबकि अगर उन्हें अगले सीजन भी शामिल नहीं किया तो वो पिर उसके अगले सीजन आएंगे. आईपीएल 2021 का ऑक्शन 18 फरवरी को चेन्नई में होने वाला है और सभी टीमें लगभग अपना मन बना चुकी है कि किसको टीम में शामिल करना है और किसको नहीं. सबसे ज्यादा पैसे इस वक्त किंग्स इलेवन पंजाब के पास है और देखना होगा कि वो कितने जब 18 फरवरी को ऑक्शन होता है तो किस खिलाड़ी को कौनसी टीम मिलती है.