IPL 2021 Auction: इस जगह होगी खिलाड़ियों की नीलामी, नीलामी की तारीख हुई तय
.आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने बुधवार को आईपीएल 2021 के लिए होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी और वेन्यू का ऐलान कर दिया।
इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट, टी20 और वनडे सीरीज के बाद आईपीएल 2021 का आगाज होना है. ऐसे में आईपीएल से पहले होने वाले मिनी ऑक्शन को लेकर संभावित तारीख सामने आ गई है.आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने बुधवार को आईपीएल 2021 के लिए होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी और वेन्यू का ऐलान कर दिया। इस बार खिलाड़ियों की नीलामी चेन्नई में 18 फरवरी को होगी। इस बात की घोषणा आईपीएल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए की गई।
साल 2020 में यूएई में आयोजित आईपीएल 13 के बाद नए सीजन से पहले होने वाली नीलामी के लिए सभी टीमों ने अपनी-अपनी रीटेन और रिलीज्ड खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी थी। कुस मिलाकर सभी 8 टीमों ने 139 खिलाड़ियों को रीटेन किया और 57 खिलाड़ियों को रिलीज किया था। ऐसे में हर किसी को आईपीएल के चौदहवें सीजन के लिए होने वाली नीलामी का बेसब्री से इंतजार था।
सूत्रों के मुताबिक 18 या 19 फरवरी को चेन्नई में आईपीएल 2021 के ऑक्शन हो सकते हैं. “आईपीएल के 14वें संस्करण से पहले मिनी ऑक्शन के लिए दो तारीखें चुनी गई हैं. इनमें से किसी एक तारीख का चुनाव होना है. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच चेन्नई में ही 17 फरवरी को खत्म होगा.”
इन खिलाड़ियों पर होंगी नजरें
नीलामी के दौरान राजस्थान रॉयल्स द्वारा रिलीज किए गए पूर्व कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ और सबसे ज्यादा टीमों के लिए खेल चुके एरोन फिंच पर होंगी। फिंच को आरसीबी ने रिलीज किया है। वहीं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी धमाकेदार 137 रन की पारी की बदौलत सुर्खियां बटोरने वाले केरल के बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन पर सबकी नजरें होंगी।
आईपीएल 2021 के आयोजन स्थल को लेकर भी इस मीटिंग के दौरान ही अंतिम निर्णय लिया जा सकता है. आईपीएल 2020 को यूएई में आयोजित किया गया था. हालांकि इस बार बीसीसीआई हर हाल में इस टूर्नामेंट को भारत में ही आयोजित कराना चाहेगा ताकि साल के अंत में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए दमदार भूमिका बनाई जा सके.