IPL 2020: केएल राहुल की विस्फोटक पारी दुबई में बैंगलोर पर पड़ी भारी, विराट की RCB को 97 रन से हराया

पूरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मिलकर भी केएल राहुल (132) के स्कोर से आगे नहीं बढ़ पाई। 23 रन कम ही पड़ गए।

IPL 2020: केएल राहुल की विस्फोटक पारी दुबई में बैंगलोर पर पड़ी भारी, विराट की RCB को 97 रन से हराया

आईपीएल के 13वें सीजन का छठवां मैच किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आज दुबई में खेला गया ।  दुबई में खेले गए आईपीएल के मैच में गुरुवार को केएल राहुल की आंधी आई।  सीजन का पहला शतक ठोकते हुए राहुल ने रिकॉर्ड 132 रन ठोके, किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 206 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम 17 ओवर में 109 रनों पर सिमट गई। राहुल ने 132 रन की पारी खेलते ही ऋषभ पंत को पीछे छोड़ दिया। वे इस टूर्नामेंट के इतिहास में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले भारतीय बन गए। पंत ने 2018 में 128 रनों की नाबाद पारी खेली थी।


बैंगलोर की टीम की शुरूआत की बेहद खराब रही। पहले 3 विकेट महज 4 रनों के स्कोर पर गिर चुके थे। उसके बाद भी थोड़े-थोड़े अंतराल पर विकेट गिरते रहे। और बैंगलोर की आधी टीम 57 रनों के स्कोर तक ही पवेलियन वापस लौट चुकी थी। बाद में एबी डीविलियर्स और वाशिंगटन सुंदर ने थोड़ा संघर्ष करने की कोशिश की।  एबी डिविलियर्स 18 गेंद पर 28 रन बनाए। उनके अलावा एरॉन फिंच 20 और शिवम दुबे 12 रन बनाकर आउट हुए। शेल्डन कॉटरेल ने देवदत्त पडिक्कल (1) और विराट कोहली (1) को आउट कर दिया। मोहम्मद शमी ने जोश फिलिप (0) को पवेलियन भेजा। शिवम दुबे (12) को मैक्सवेल ने बोल्ड किया।


KXIP के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन


पंजाब की तरफ से उनके गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। रवि विश्नोई तथा मुरूगन अश्विन ने 3-3 और शेलडन काॅट्रेल ने 2 विकेट अपने नाम किए। काॅट्रेल ने देवदत्त पडीक्कल और कप्तान विराट कोहली को सस्ते में निपटाया। तो रवि विश्नोई ने ऐरोन फिंच, वाशिंगटन सुंदर और यादव को पवेलियन वापस लौटाया। मोहम्मद शमी को विकेट तो एक ही मिला लेकिन उन्होंने बेहद किफायती गेंदबाजी की। शमी ने 3 ओवर्स में महज 14 रन देकर एक विकेट हासिल किया।


IPL 2020 का पहला शतक के एल राहुल के नाम


IPL 2020 के छठे मैच में कप्तान के एल राहुल की रनों की शानदार शतकीय कप्तानी पारी की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने बैंगलुरू के खिलाफ निर्धारित 20 ओवर्स में 206 रनों का स्कोर खड़ा किया। राहुल ने IPL 2020 का पहला शतक लगाया। सलामी बल्लेबाज के तौर पर मैदान पर उतरे के एल राहुल ने ना सिर्फ जिम्मेदारी से टीम को संभाला। बल्कि मौका लगते ही करारे शाॅट लगाकर तेजी से स्कोर बोर्ड को भी बढ़ाया। राहुल ने 62 गेंदों पर 3 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया।