IPL 2020: KXIP के 223 रन भी राजस्थान के सामने पड़े फीके, राजस्थान ने पंजाब को हाई स्कोरिंग मैच में मात दी
223 रनों का जबाब देने उतरी राजस्थान रॉयल ने IPL का सबसे बड़ा टारगेट चेज किया। राजस्थान रॉयल ने शुरुआत से ही अपनी पारी को आतिशी तरीके से खेला
KXIP ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 223 रनों का विशाल स्कोर राजस्थान की टीम के सामने रखा. पंजाब की और से मयंक अग्रवाल ने आतिशी पारी खेलते हुए मात्र 45 गेदों में अपना शतक पूरा किया.यह किसी भी भारतीय बल्लेबाज की ओर से लगाई गई दूसरी सबसे तेज सेंचुरी है। मयंक (106) ने कप्तान लोकेश राहुल (69) के साथ 183 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप भी की। सबसे तेज शतक लगाने के मामले में मयंक दूसरे भारतीय बन गए हैं। यह रिकॉर्ड युसुफ पठान के नाम है, जिन्होंने 2010 में मुंबई के खिलाफ 37 बॉल पर शतक लगाया था। ओवरऑल में क्रिस गेल टॉप पर हैंI
223 रनों का जबाब देने उतरी राजस्थान रॉयल ने IPL का सबसे बड़ा टारगेट चेज किया। राजस्थान रॉयल ने शुरुआत से ही अपनी पारी को आतिशी तरीके से खेला. पंजाब के 224 रन के टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान ने 226 रन बनाकर 4 विकेट से मैच जीत लिया। जीत के हीरो राहुल तेवतिया (53) रहे। उन्होंने शेल्डन कॉटरेल के एक ओवर में 5 छक्के लगाए। वही संजू सेमसन ने भी अपनी आतिशी पारी खेली और 42 गेंदों में 85 रन 7 छक्के और 4 चोकों की मदद से बनाये और स्टीव स्मिथ ने 27 गेंदों में 50 रन बनाये. इससे पहले राजस्थान ने ही 2008 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 215 रन का टारगेट चेज करते हुए 217 रन बनाए थे।
सीजन के दोनों शतक पंजाब के नाम
IPL 2020 का पहला शतक भी पंजाब के ही बल्लेबाज ने लगाया था। राहुल ने RCB के खिलाफ 132 रन की पारी खेली थी। यह लीग में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। इससे पहले ऋषभ पंत ने 128 रन की नाबाद पारी खेली थी। इस मामले में क्रिस गेल 175 के स्कोर के साथ टॉप पर काबिज हैं।
IPL तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप
ओपनर राहुल और मयंक के बीच IPL में तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप है। इससे पहले 2019 में हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने RCB के खिलाफ 185 रन की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप की थी। दूसरे नंबर पर KKR के गौतम गंभीर और क्रिस लिन हैं। उन्होंने 2017 में गुजरात के खिलाफ 184 रन की साझेदारी की थी।