आईपीएल 2020 MIvsKXIP: मुंबई इंडियन की KXIP के खिलाफ शानदार जीत, रोहित बने जीत के हीरो
रोहित शर्मा ने आज अपनी शानदार पारी खेली और 45 गेंदों में 70 रन 8 चोकों और 3 छक्के की मादा से बनाये, वही पोलार्ड और पंड्या ने ताबड़तोड़ पारी खेली
आईपीएल 13 के 13 वे मुकाबले में मुंबई इंडियन ने पंजाब को 48 रनों से हराया. मुंबई ने अपनी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 191 रनों का स्कोर पंजाब के सामने खड़ा किया. रोहित शर्मा ने आज अपनी शानदार पारी खेली और 45 गेंदों में 70 रन 8 चोकों और 3 छक्के की मादा से बनाये, वही पोलार्ड और पंड्या ने ताबड़तोड़ पारी खेली और टीम को सम्मान जनक स्कोर तक पहुचायाI
192 रनों का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम 20 ओवर में 143 रन ही बना सकी और मुंबई के हाथों हार गयी. पंजाब की टीम 8 बे ओवर के बाद अपनी रन रेट को अच्छे से आगे नही बडा सकी और मैच में स्लो खेल के चलते उसे हार का मुह देखना पड़ा, टीम के विकेट भी थोड़े थोड़े अंतराल के बाद गिरते रहे.पंजाब की और से Nicholas Pooran ने 44 रन बनाये लेकिन और कोई खिलाडी ज्यादा देर तक मैदान पर नही टिक सकाI
मयंक ने आज IPL में अपने 1500 रन पुरे किये, मयंक अग्रवाल ने आज 25 रनों की पारी खेलीI
आज पोलार्ड और पंड्या ने विष्फोटक पारी खेली दोनों ने मात्र 3 ओवर में 62 रन बनाये.17वें ओवर की समाप्ति पर मुंबई का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 129 रन था। लेकिन अंतिम तीन ओवर्स में पोलार्ड और पांड्या ने जबर्दस्त बल्लेबाजी की। 18वें ओवर में 1 छक्के और 2 चौकों की मदद से 18 रन बनाए। इसी तरह 19वें ओवर में चार चौकों की मदद से दोनों ने 19 रन ठोके। 20वें ओवर में 4 छक्कों की मदद से 25 रन बने। अंतिम 3 ओवर्स में पोलार्ड-पांड्या ने 62 रन बनाए। पोलार्ड 20 गेंदों पर 47 और पांड्या 11 गेंदों पर 30 रन बनाकर नाबाद रहे।
रोहित बने 5 हजारी
आज के मैच में रोहित शर्मा ने अपने आईपीएल करियर के 5000 रन पुरे कियेI इस मैच में 2 रन बनाते ही रोहित ने यह कीर्तिमान अपने नाम कियाI अब तक 2 ही बल्लेबाज 5000 से ज्यादा रन बना सके हैं। विराट कोहली 5426 और रैना 5368 वही आज इस लिस्ट में रोहित का नाम जुड़ गया हैं।