आईपीएल 2020 CSK VS RR: किसका पलड़ा रहेगा भारी, CSK VS RR संभावित प्लेइंग 11
एमएस धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) आज शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2020 के चौथे मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उतरेगी।
राजस्थान रॉयल्स के साथ आज चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत होनी है. चेन्नई के पहले मैच को देखकर लगता है राजस्थान रॉयल्स के लिए आज के मैच में महेंद्र सिंह धोनी के विजय रथ को रोकना सबसे बड़ी चुनौती होगी. सीएसके पहला मुकाबला जीत चुकी है. जबकि राजस्थान अपना पहला मुकाबला खेलेगा और यह बेहद ही चुनौतीपूर्ण रहने वाला है. क्योंकि राजस्थान का चेन्नई के खिलाफ बेहद खराब रिकॉर्ड रहा है.रॉयल्स पिछले 5 मैचों में से एक ही मुकाबला सुपर किंग्स के खिलाफ जीत सकी है. अबतक हुए सभी आईपीएल में चार बार फाइनल जीतने वाली चैंपियन मुंबई इंडियंस को हराकर एमएस धोनी की सीएसके का हौसला सातवें आसमान पर है. हालांकि, राजस्थान रॉयल्स में भी एक से एक दिग्गज है. ऐसे में स्मिथ और धौनी दोनों के लिए यह रोमांचक मैच साबित होने वाला है.
राजस्थान रॉयल्स संभावित प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स को जोस बटलर और बेन स्टोक्स की कमी खलने वाली है. बटलर को अनिवार्य रूप से कोरेंटाइन में रहना होगा.
राजस्थान रॉयल्स: स्टीव स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, रॉबिन उथप्पा, डेविड मिलर, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, ओशाने थॉमस, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडे।
चेन्नई सुपर किंग्स संभावित प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स के प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव होने की उम्मीद न के बराबर है.
चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रितुराज गायकवाड़, शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, सैम करन, केदार जाधव, पीयूष चावला, दीपक चाहर, लुंगी एंगिडी।
एमएस धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) आज शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2020 के चौथे मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उतरेगी। सबकी नजर चेन्नई vs राजस्थान के मैच पर है. चेन्नई के सामने अपने विजय रथ को आगे बढ़ाने की चुनौती होगी तो वहीं राजस्थान को जीत के साथ शानदार आगाज की उम्मीद रहेगी.