IND vs ENG: टेस्ट सीरीज के लिए 27 जनवरी को चेन्नई पहुंचेंगे भारतीय खिलाड़ी

चेन्नई पहुंचने के बाद उन्हें एक सप्ताह तक क्वारैंटाइन रहना होगा। IND vs ENG सीरीज 5 फरवरी से शुरू हो रही है। क्वारैंटाइन के दौरान ही टीम इंडिया अपनी रणनीति पर काम करेगी।

IND vs ENG: टेस्ट सीरीज के लिए 27 जनवरी को चेन्नई पहुंचेंगे भारतीय खिलाड़ी

इंडिया और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आगज 5 फरवरी से होने जा रहा है. सीरीज के पहले दो मैच चेन्नई में खेले जाने हैं. टीम इंडिया के खिलाड़ी 27 जनवरी को ही चेन्नई पहुंच जाएंगे. जानकारी के अनुसार चेन्नई पहुंचने के बाद उन्हें एक सप्ताह तक क्वारैंटाइन रहना होगा। IND vs ENG सीरीज 5 फरवरी से शुरू हो रही है। क्वारैंटाइन के दौरान ही टीम इंडिया अपनी रणनीति पर काम करेगी।

ऐसा पता चला है कि खिलाड़ी चेन्नई में टुकड़ों में अलग-अलग शहरों से पहुंचेंगे और 27 जनवरी को बायो बबल में कदम रखेंगे। वह एक सप्ताह तक क्वारंटीन रहेंगे और इस दौरान भारतीय टीम प्रबंधन सीरीज को लेकर रणनीति बनाएगी।


बता दें कि इंग्लैंड टीम भी 27 जनवरी से बायो बबल में प्रवेश करेगी। वो 26 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खत्म कर भारत आएगी। इंग्लैंड से भारत आ रहे बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और रोनी बर्न्स बाकी टीम से कुछ दिन पहले भारत आ जाएंगे। चूंकि तीनों खिलाड़िी श्रीलंका गई इंग्लैंड टीम का हिस्सा नहीं हैं। दोनों टीमें चेन्नई के लीला पैलेस में मैच अधिकारियों के साथ रुकेगी। 


ऑस्ट्रेलिया में हालात एकदम विपरीत थे, इसके बावजूद टीम इंडिया के जांबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में मात दी। लेकिन इंग्लैंड की टीम इस समय ज्यादा प्रोफेशनल एप्रोच के साथ खेल रही है। श्रीलंका सीरीज के दौरान इंग्लैंड के खिलाड़ी स्पिन पिचों के हिसाब से कुछ अभ्यस्त भी हुए हैं। इसके बावजूद घरेलू मैदान पर भारत हमेशा हावी रहा है। IND vs ENG सीरीज में भी फैंस को टीम इंडिया से उसी प्रदर्शन की उम्मीद है, जो उसने ऑस्ट्रेलिया में किया था। 

इंग्लैंड (IND vs ENG) सीरीज का पहला टेस्ट 5 जनवरी से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। भारतीय खिलाड़ी एक साथ चेन्नई नहीं जाकर अलग-अलग पहुंचेंगे। इंग्लैंड टीम भी श्रीलंका में सीरीज समाप्त कर 27 जनवरी को ही चेन्नई पहुंचकर बायो बबल में प्रवेश करेगी। हालांकि बने स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और रोनी बर्न्स दो दिन पहले ही भारत पहुंच चुके होंगे।

पहले दो टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम: जो रूट, जोफ्रा आर्चर, मोईन अली, जेम्स एंडरसन, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्राउले, बेन फोएक्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, बेन स्टोक्स, ओली स्टोन और क्रिस वोक्स।


पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएल राहुल, हार्दिक, रिषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर।