IND vs AUS T20: पांड्या ने छक्का जड़कर दिलाई कोहली ब्रिगेड को जीत, सीरीज पर 2-0 से कब्जा
हार्दिक पांड्या ने स्लॉग ओवर्स में 22 गेंदों पर 42 रनों की आतिशी पारी खेली। मैच जीतने के लिए टीम इंडिया ने आखिरी 10 ओवर में 109 रन बनाए।
भारत ने दूसरे टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (INDvsAUS) को धूल चटा दी है. इसी के साथ भारत ने टी-20 सीरीज अपने नाम कर ली है. ऑस्ट्रेलिया के 195 रनों के लक्ष्य को भारत ने 2 गेंद बाकी रहते ही हांसिल कर लिया। हार्दिक पांड्या ने स्लॉग ओवर्स में 22 गेंदों पर 42 रनों की आतिशी पारी खेली। मैच जीतने के लिए टीम इंडिया ने आखिरी 10 ओवर में 109 रन बनाए। पांड्या को उनकी शानदार बैटिंग के लिये मैन ऑफ द मैच दिया गया.
टीम इंडिया 12 साल से ऑस्ट्रेलिया में द्विपक्षीय टी-20 सीरीज नहीं हारी है। इससे पहले भारतीय टीम को फरवरी 2008 में ऑस्ट्रेलिया से उसी के घर में टी-20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था।
शिखर धवन और केएल राहुल ने टीम को अच्छी शुरुआत दी. और पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े. शिखर धवन ने 36 गेंदों पर 4 चौकों और 2 छक्कों के साथ 52 रन जोड़े. इसके बाद जब कप्तान विराट कोहली 24 गेंदों पर 2 चौकों लगाए. लेकिन 40 रन बनाकर आउट हो गए. जिसके बाद मैच का पलड़ा ऑस्ट्रेलिया के पाले में झुकता दिखाई दिया क्योंकि जीत के लिए जरूरी औसत रन 12 रन प्रति ओवर से ज्यादा जरुरत थी. लेकिन आखिरी के 3 ओवरों में रन 37 तक पहुंची और फिर यह 2 ओवर में 25 और आखिरी ओवर में 14 रन रह गयी.
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में चोटिल रविंद्र जडेजा की जगह युजवेंद्र चहल को मौका दिया गया। साथ ही मोहम्मद शमी और मनीष पांडे को आराम देकर शार्दूल ठाकुर और श्रेयस अय्यर को शामिल किया गया। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज 2-1 से हारने वाली टीम इंडिया ने मेलबर्न में खेले गए टी20 सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया था। ऐसे में अगर आज भारत जीती तो सीरीज अपने नाम कर लेगी।
वहीं इससे पहले ओस्ट्रिलिया (INDvsAUS) ने खेलते हुए भारत को 195 रनों का लक्ष्य दिया था. मैथ्यू वेड ने 32 गेंदों पर 58 रनों की शानदार पारी खेली. अपनी इस इनिंग के दौरान उन्होंने 10 चौके और 1 छक्का लगाया. वहीं डीआर्की शॉट ने 9, स्मिथ ने 46, ग्लैन मैक्सवेल ने 22, मोइसिस हेनरिक्स ने 26 रन बनाए. जबकि मार्कस स्टोइनिस ने नाबाद 16 और डेनियल सैम्स ने नाबाद 8 रन बनाए.