IND vs AUS 1st Test Live: ऑस्ट्रेलिया 8 विकेट से जीता, टीम इंडिया की सबसे शर्मनाक हार
टीम इंडिया की मुश्किलें आने वाले मैचों में और भी बढ़ जाएगी, क्योंकि कप्तान विराट कोहली भारत वापस लौटेंगे. कोहली पैटरनिटी लीव पर रहेंगे.
एडिलेड टेस्ट में भारतीय टीम को 8 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. इस डे नाइट टेस्ट में जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. इस हार के बाद टीम इंडिया की मुश्किलें आने वाले मैचों में और भी बढ़ जाएगी, क्योंकि कप्तान विराट कोहली भारत वापस लौटेंगे. कोहली पैटरनिटी लीव पर रहेंगे. एडिलेड टेस्ट का तीसरा दिन टीम इंडिया के लिए बुरा सपना साबित हुआ. दूसरे दिन के अंत तक मजबूत दिख रही टीम इंडिया डे-नाइट टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम 90 मिनट में सिमट गई.जीत के लिए जरूरी 90 रनों के टॉरगेट को ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर हांसिल कर दिया।
पहली पारी में बढ़त के बाद मजबूत स्थिति में नजर आ रही टीम इंडिया ने दूसरी पारी में अपने क्रिकेट इतिहास का सबसे शर्मनाक प्रदर्शन किया। और 36 रनों पर ही टीम के 9 विकेट गिर गए तथा पारी समाप्त हो गई.
टीम इंडिया की शुरूआत आज बेहद खराब रही। महज 15 रनों के स्कोर पर टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी आउट हो गए । भारत ने आज पारी की शुरूआत एक विकेट के नुकसान पर 9 रनों से की लेकिन मैच शुरू होते ही पहले नाइट वाॅचमैन जसप्रीत बुमराह और फिर चेतेश्वर पुजारा आउट हो गए। बुमराह को 2 रनों के स्कोर पर पैट कमिंस ने काॅट एंड बोल्ड किया। जबकि पुजारा बिना खाता खोले ही पैट कमिंस की गेंद पर कप्तान टिम पेन को कैच थमा बैठे।
भारत की पारी की दुर्गती का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि टीम का एक भी खिलाड़ी दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सका। सर्वाधिक 9 रन मयंक अग्रवाल ने बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने 5 ओवर में 8 रन देकर 5 विकेट झटके, जबकि पेट कमिंस ने 10 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए।