IND vs AUS 1st Test Day 2: टीम इंडिया को 62 रन की बढ़त, अश्विन की फिरकी में फंसी Australia
आर अश्विन की फिरकी में फंसकर भारत की पहली पारी के 244 रनों का पीछा करने उतरी मेजबान ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम महज 191 रनों पर ढेर हो गई।
भारत और Australia के बीच खेले जा रहे पहले डे-नाइट टेस्ट में भारत को पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया पर 62 रनों की लीड मिल गई है। आर अश्विन की फिरकी में फंसकर भारत की पहली पारी के 244 रनों का पीछा करने उतरी मेजबान ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम महज 191 रनों पर ढेर हो गई। 53 रनों की लीड लेकर दूसरी पारी खेलने उतरी टीम इंडिया ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट के नुकसान पर 9 रन बना लिए थे। टीम इंडिया के लिए अब जरूरी है कि वो विपक्षी टीम को जीत के लिए बड़ा लक्ष्य दे, जिसे हासिल करना आसान न हो.
भारत ने पहली पारी में 244 रन बनाए थे और भारतीय गेंदबाजों ने गुलाबी गेंद से कहर बरपाते हुए ऑस्ट्रेलियाई पारी को अंतिम सत्र में 191 रन पर समेट दिया। भारत ने दूसरी पारी में पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल को ओपनिंग के लिए भेजा लेकिन युवा ओपनर पृथ्वी दूसरी पारी में भी विफल रहे। पृथ्वी मात्र चार रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर बोल्ड हो गए। पृथ्वी पहली पारी में खाता खोले बिना मिशेल स्टार्क की गेंद पर बोल्ड हुए थे।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन की फिफ्टी
पहली पारी में Australia के कप्तान टिम पेन ने 99 बॉल पर सबसे ज्यादा 73 रन की नाबाद पारी खेली। यह उनके टेस्ट करियर की 8वीं फिफ्टी रही। जबकि मार्नस लाबुशाने ने 47 रन की पारी खेली। भारत के खिलाफ पारी की शुरुआत करने के लिए मैथ्यू वेड और जो बर्न्स की नई जोड़ी मैदान पर उतरी। नियमित ओपनर डेविड वार्नर के चोटिल होकर बाहर होने की वजह से वेड को यह जिम्मेदारी दी गई थी।
आर अश्विन को मिले 4 विकेट
ऑस्ट्रेलिया का 69 ओवर में स्कोर 9 विकेट पर 177 रन था। ऑस्ट्रेलिया का 9वां विकेट 67वें ओवर में गिरा था। रविचंद्रन अश्विन ने ओवर की पांचवीं गेंद पर नाथन लियोन को विराट कोहली के हाथों कैच करा दिया। लियोन की जगह जोश हेजलवुड क्रीज पर आए। लियोन 21 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने एक चौका भी लगाया। टिम पेन ने वनडे स्टाइल में बल्लेबाजी की। वह 8 चौके की मदद से 77 गेंद में 57 रन बना चुके थे। उन्होंने 64वें ओवर में चौका जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया था। टिम पेन ने मोहम्मद शमी के उस ओवर में 2 चौके लगाए थे।
एक ही ओवर में उमेश ने 2 लिए विकेट
उमेश यादव ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर Australia को बड़े झटके दिए। पारी के 54वें ओवर की तीसरी बॉल पर उमेश ने मार्नस लाबुशाने को 47 रन पर LBW किया। ओवर की आखिरी बॉल पर पैट कमिंस को बिना खाता खोले अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट कराया। ऑस्ट्रेलियाई बैट्समैन मार्नस लाबुशाने को 2 जीवनदान मिले। पहली पारी के 18वें ओवर की आखिरी बॉल पर जसप्रीत बुमराह ने बाउंड्री पर उनका कैच छोड़ा।