IMD ने केरल और तमिलनाडु में हाई अलर्ट, आज रात कन्याकुमारी और पंबन के बीच से गुजर सकता है 'बुरेवी'

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथनमथिट्टा, कोट्टायम, अलप्पुझा, इडुक्की और एर्णाकुलम जिलों में तीन से पांच दिसंबर तक भारी बारिश और तेज हवा चलेगी

IMD ने केरल और तमिलनाडु में हाई अलर्ट, आज रात कन्याकुमारी और पंबन के बीच से गुजर सकता है 'बुरेवी'

केरल और तमिलनाडु  में चक्रवात ‘बुरेवी’ के शुक्रवार तक पहुंचने की आशंका के मद्देनजर राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। अधिकारियों ने स्थिति से निपटने के लिए 2000 से अधिक राहत शिविर खोले हैं और पांच दिसंबर तक तट पर मछली पकड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथनमथिट्टा, कोट्टायम, अलप्पुझा, इडुक्की और एर्णाकुलम जिलों में तीन से पांच दिसंबर तक भारी बारिश और तेज हवा चलेगी। IMD ने बताया था कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर सोमवार को कम दबाव का क्षेत्र बना जिसके चलते यह तूफान आया. इस वजह से दो और तीन दिसंबर के बीच दक्षिणी तमिलनाडु और दक्षिणी केरल में भारी बारिश का अंदेशा है।

दूसरी ओर बुरेवी की वजह से तमिलनाडु स्थित रामेश्वरम के तटीय इलाकों में हवाओं के साथ समुद्र में तेज लहरें उठेंगी। IMD के अनुसार चक्रवात गुरुवार रात या फिर शुक्रवार सुबह तमिलनाडु के तट को पंबन और कन्याकुमारी के बीच से पार करेगा।