IMA अध्यक्ष का सुझाव, कहा- घर-घर जाकर हो टीकाकरण, तभी कोरोना की तीसरी लहर से होगा बचाव
ऐसे में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के अध्यक्ष डॉ. जीए जयालाल ने इस तीसरी लहर से बचने के लिए कुछ अहम सुझाव दिए हैं
भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का कहर जारी है. हालांकि अब कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी देखने को मिली है, लेकिन अधिक संख्या में मौतों का सिलसिला लगातार जारी है. इस बीच विशेषज्ञों की ओर से कोरोना की तीसरी लहर को लेकर भी सचेत किया जा रहा है। ऐसे में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के अध्यक्ष डॉ. जीए जयालाल ने इस तीसरी लहर से बचने के लिए कुछ अहम सुझाव दिए हैं।
डॉ. जीए जयालाल का कहना है कि आगे बढ़ने का एक ही रास्ता है, वो है टीकाकरण. अगर हम मास वैक्सीनेशन या बड़ी आबादी के टीकाकरण की ओर नहीं बढ़ेंगे तो कोरोना की आगामी तीसरी लहर में हम सुरक्षित नहीं रहेंगे। मास वैक्सीनेशन को किया जाना चाहिए। केंद्र सरकार को अधिकतम वैक्सीन खरीदनी चाहिए और लोगों तक पहुंचानी चाहिए। यहां तक कि सरकार को घर-घर टीकाकरण की सुविधा भी शुरू करनी चाहिए। देश में अब तक 18 करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण हो चुका है।
बता दें कि भारत में एक दिन में कोविड-19 से 4,529 और लोगों की मौत के बाद देश में संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 2,83,248 हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में कोविड-19 के 2,67,334 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,54,96,330 हो गई।