IIT गुवाहाटी दीक्षांत समारोह में पीएम मोदी ने कहा- युवाओं की सोच पर निर्भर करेगा देश का भविष्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईआईटी गुवाहाटी के प्रयासों की तारीफ करते हुए इसे आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान के रूप में भी जोड़ा.

IIT गुवाहाटी दीक्षांत समारोह में  पीएम मोदी ने कहा- युवाओं की सोच पर निर्भर करेगा देश का भविष्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आईआईटी गुवाहाटी के दीक्षांत समारोह को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने  राष्ट्रीय शिक्षा नीति, कोरोना संक्रमण से लेकर कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का जिक्र करते हुए इसे बदलते दौर के लिए सटीक बताया. कोरोना संकट के दौरान शैक्षणिक सत्र चलाने और शोध कार्य को जारी रखना काफी कठिन रहा है. इतनी विषम परिस्थितियों के बावजूद संस्थान ने बेहतरीन सफलता पाई है. उन्होंने आईआईटी गुवाहाटी के प्रयासों की तारीफ करते हुए इसे आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान के रूप में भी जोड़ा.


प्रधानमंत्री ने कहा क‍ि मुझे खुशी है कि आज इस कोन्वोकेशन में हमारे करीब 300 युवा साथियों को PhD अवार्ड की जा रही है और ये एक बहुत ही पॉजिटिव ट्रेंड है। मुझे विश्वास है कि आप सब यहीं नहीं रुकेंगे, बल्कि रिसर्च आपकी एक आदत बन जाएगी, आपकी सोचने की प्रक्रिया का एक हिस्सा बनी रहेगी।


प्रधानमंत्री मोदी ने आईआईटी गुवाहीट से आपदा प्रबंधन केंद्र की स्थापना का अनुरोध भी किया. उन्होंने कहा कि केंद्र से इलाके की आपदाओं से निपटने में काफी मदद मिलेगी. संस्थान के अनुभव से आपदा को अवसर में बदलने की शक्ति मिलेगी.उन्होंने पूर्वोत्तर को भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी का केंद्र बताया. कहा कि यह क्षेत्र दक्षिण पूर्वी एशिया का गेट-वे है.


1,803 छात्रों को  डिग्री दी गयी


आईआईटी गुवाहाटी के दीक्षांत समारोह में असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक', उनके डिप्टी संजय धोत्रे सहित कई लोग इस समारोह में शामिल हुए। इस दौरान समारोह में 687 बीटेक और 637 एमटेक छात्रों सहित 1,803 छात्रों को डिग्री प्रदान की गई।