IIT दिल्ली करेगा रोबोटिक्स टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में, टेक्नोलॉजी इनोवेशन हब सेटअप
IIT दिल्ली अब रोबोटिक्स पर एक टेक्नोलॉजी इनोवेशन हब स्थापित करेगा
भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (DST) ने IIT दिल्ली को अंतर्विषयक साइबर फिजिकल सिस्टम्स (NM-ICPS) के तहत 170 करोड़ रुपये सेंशन किए हैं। इसकी मदद से IIT दिल्ली अब रोबोटिक्स पर एक टेक्नोलॉजी इनोवेशन हब स्थापित करेगा।
IIT दिल्ली में इस पहल के तहत जिन चार वर्टिकल को कवर किया जाएगा उसमें मेडिकल रोबोटिक्स, कृषि और एग्रीकल्चर एंड डिजास्टर मैनेजमेंट, डिफेंस, और स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग शामिल हैं।
IIT दिल्ली के निदेश प्रोफेसर वी. रामगोपाल राव का कहना है कि 'I-Hub Foundation न केवल सहयोगात्मक रोबोटिक्स यानी रोबोटिक्स के क्षेत्र में अनुसंधान करेगा, बल्कि मानवता के लाभ के लिए उत्पादों में नियमित रूप से परिणामों का अनुवाद करेगा।
IIT दिल्ली के 50 से अधिक फैकल्टी मेंबर्स के अलावा भारत और विदेशों में जापान, दक्षिण कोरिया, अमेरिका, ब्रिटेन और अन्य कंपनियों के 50 अन्य फैकल्टीज पहले से ही रोबोटिक्स (IHFC) के लिए I-Hub Foundation के साथ प्रतिबद्ध हैं।
.@IndiaDST has sanctioned Rs 170 crores to @iitdelhi to set up a Technology Innovation Hub on #Cobotics.
— Ministry of Education (@EduMinOfIndia) August 22, 2020
The focus will be given to technologies where robots can work together with humans to maximize the benefits of human intelligence.
Know more: https://t.co/3dOfo4jrix pic.twitter.com/n16uwnKONw
IIT दिल्ली रोबोटिक्स के क्षेत्र में टेक्नोलॉजी इनोवेशन हब का सेटअप करेगा और मुख्य तौर पर उन तकनीकों पर फोकस किया जाएगा, जिसमें रोबोट को इंसानों के साथ मिलकर काम करने में सक्षमता मिले। साधारण शब्दों में कहें तो नई तकनीक की मदद से मानव और रोबोट एक साथ मिलकर काम कर सकेंगे।