IIT दिल्ली ने विकसित की ओमिक्रोन वैरिएंट का पता लगाने वाली नई तकनीक, मात्र 90 मिनट में मिलेगा रिजल्ट, जानें अन्य डिटेल
इस नई तकनीक से जांच के बाद ओमिक्रान संक्रमण की पुष्टि होगी
आइआइटी दिल्ली हमेशा ही नई-नई तकनीकों की खोज के लिए जानी जाती रही है। इसी कड़ी में अब आइआइटी दिल्ली ने आरटीपीसीआर जांच की नई तकनीक विकसित की है। इसके तहत कोरोना के नए मिले ओमिक्रोन वैरिएंट की जांच भी अब 90 मिनट में हो सकेगी। इस नई तकनीक से जांच के बाद ओमिक्रान संक्रमण की पुष्टि होगी।
आइआइटी दिल्ली ने ओमिक्रान के म्यूटेशन को आधार बनाकर ये तकनीक तैयार की गई है। इस तकनीक के बाद जीनोम सिक्वेंसिंग की जरुरत नहीं होगी। ट्रायल के दौरान इसके सकारात्मक परिणाम भी देखे गए हैं। बताया गया है कि अगले चरण में किट के रूप में जारी करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
देश-दुनिया में जब से कोरोनावायरस का प्रकोप बढ़ा है उसके बाद से इसको पकड़ने के लिए नित नई खोज की जा रही है। पहले अधिक समय में इसको पकड़ने के लिए तकनीक खोजी गई फिर कम समय में जांच करने के लिए तकनीक खोजी गई। अब नए वैरिएंट के आने के बाद इसको कम से कम समय में जांचने के लिए तकनीक खोजी रही थी, इस दिशा में आइआइटी दिल्ली ने काम किया है।