दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास IED ब्लास्ट, कारों के शीशे टूटे

राजधानी दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास धमाका हो गया है. बताया जा रहा है कि धमाका तेज था और इसके कारण गाड़ियों के शीशे टूट गए. दिल्ली में धमाके से सनसनी फैल गई है.

दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास IED ब्लास्ट, कारों के शीशे टूटे

राजधानी की सीमाओं पर जारी किसान आंदोलन की हलचल के बीच धमाके की खबर आई है. राजधानी दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास धमाका हो गया है. बताया जा रहा है कि धमाका तेज था और इसके कारण गाड़ियों के शीशे टूट गए. दिल्ली में धमाके से सनसनी फैल गई है. गृह मंत्री को ब्लास्ट की जानकारी दी गई.


ब्लास्ट में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। 4 से 5 कार क्षतिग्रस्त हुए हैं। दिल्ली पुलिस ने धमाके की पुष्टि की है। धमाका इजरायली दूतावास से 150 मीटर की दूरी पर हुआ है। दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं।


दिल्ली पुलिस ने बताया कि सनसनी फैलाने के लिए ये धमाका किया गया, साथ ही पुलिस ने IED ब्लास्ट की पुष्टि की है. दिल्ली में ब्लास्ट होने के बाद जांच एजेंसियां हरकत में आ गई हैं. ब्लास्ट वाली जगह पर NIA को बुलाया गया. जिस जगह पर ब्लास्ट हुआ है, उसे सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है.


केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि NIA की टीम मौके पर पहुंच रही है. वे जांच करेंगे कि धमाका कैसे हुआ. फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचेगी. सीसीटीवी फुटेज  भी निकाले जाएंगे. एक चश्मदीद ने कहा कि जहां पर धमाका हुआ वहां से कुछ किमी की दूरी पर मेरा घर है. धमाके की जोर से आवाज आई थी. शुरू में तो हमें मालूम नहीं पड़ा कि हुआ क्या है. बाद में न्यूज देखा तो मालूम पड़ा कि IED ब्लास्ट हुआ है.  

शुरुआती जानकारी के अनुसार इस धमाके में वहां खड़ी कुछ कारों के शीशें छतिग्रस्त हुए हैं। स्पेशल सेल की टीम जांच के लिए मौके पर पहुंच गई है और पूरे इलाके को सील कर दिया गया है।