ICC Awards: आईसीसी ने विराट कोहली को चुना दशक का बेस्ट खिलाड़ी, स्मिथ टेस्ट में बेस्ट

आईसीसी अवॉर्ड्स की घोषणा करते हुए विराट कोहली को दशक का बेस्ट खिलाड़ी चुना है। इसके अलावा उन्हें दशक का बेस्ट वनडे खिलाड़ी भी चुना गया है।

ICC Awards: आईसीसी ने विराट कोहली को चुना दशक का बेस्ट खिलाड़ी, स्मिथ टेस्ट में बेस्ट

इंटरनेशल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने साेमवार को आईसीसी अवॉर्ड्स की घोषणा करते हुए विराट कोहली को दशक का बेस्ट खिलाड़ी चुना है। इसके अलावा उन्हें दशक का बेस्ट वनडे खिलाड़ी भी चुना गया है।  इस दशक में वनडे क्रिकेट में कोहली इकलौते ऐसे क्रिकेटर रहे, जिन्होंने 10,000 से ज्यादा रन बनाए हैं. कोहली ने 2011 से लेकर 2020 में वनडे में 61.83 की औसत से 10 हजार से ज्यादा रन स्कोर किए हैं। कोहली ये कारनामा करने वाले एकलौते खिलाड़ी हैं। इस दौरान उन्होंने 39 सेंचुरी और 48 फिफ्टी लगाई हैं। पिछले 10 साल में वनडे में उन्होंने 112 कैच लिए। 


कल यानी रविवार को आईसीसी ने विराट कोहली को इस दशक की अपनी तीनों फॉर्मेट की टीमों में जगह दी थी. इसके अलावा आईसीसी ने कोहली को इस दशक की टेस्ट टीम का कप्तान भी बनाया था. भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी काे आईसीसी ने खेल भावना पुरस्कार से नवाजा है। सके अलावा आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को दशक का बेस्ट टेस्ट खिलाड़ी और अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान को दशक का बेस्ट टी-20 खिलाड़ी चुना है। महिला वर्ग में ऑस्ट्रेलिया की एलिस पैरी को दशक की बेस्ट महिला क्रिकेटर के अलावा दशक की बेस्ट टी-20 और वनडे महिला क्रिकेटर का अवॉर्ड भी मिला है।


माही को स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड


भारत को 2011 में दूसरी बार वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व भारतीय कप्तान Mahendra Singh Dhoni को ICC ने स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड के लिए चुना है। 2011 में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही सीरीज के दौरान धोनी के इयान बेल को रन आउट होने के बावजूद मैदान पर वापस बुलाने पर फैंस ने उन्हें स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड के लिए चुना हैं।

एलिस पेरी को वुमन्स क्रिकेटर ऑफ द डेकेड


ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी एलिस पेरी को ICC ने क्रिकेटर ऑफ द डेकेड चुना है। इसी के साथ एलिस को ICC ने वुमन्स वनडे प्लेयर और टी-20 प्लेयर ऑफ द डेकेड भी चुना भी चुना है। इस दशक एलिस ने वनडे और टी-20 इंटरनेशनल दोनो को मिलाकर 4,349 रन बनाए और साथ ही उन्होंने इन दोनों फाॅर्मेट में 213 विकेट भी चटकाए हैं। एलिस 2013 में वनडे वर्ल्ड कप और 4 बार टी-20 चैम्पियन बनने वाली ऑस्ट्रेलियाई वुमन्स टीम का हिस्सा भी रही हैं। एलिस ने वनडे में इस दशक 68.97 की औसत से 2,621 रन बनाए तथा 98 विकेट भी चटकाए हैंं।

 आईसीसी ने महिला क्रिकेट की भी दशक की वनडे और टी20 टीम का ऐलान किया था, जिसमें मिताली राज और हरमनप्रीत कौर ने जगह बनाई।