टीना से तलाक के बाद राजस्थान में नहीं रहना चाहते IAS आमिर अत्तहर, मिली डेपुटेशन को मंजूरी!
आईएएस टीना डाबी से तलाक लेने के फैसले के बाद दोबारा जम्मू-कश्मीर जाने का मन बना चुके आईएएस आमिर अत्तहर जल्द जयपुर (राजस्थान) छोड़ देंगे
आईएएस टॉपर टीना डाबी (TinaDabi) एक बार फिर से सूर्खियों में आ गई हैं. दरअसल यूपीएससी टॉपर आईएएस टीना डाबी से तलाक लेने के फैसले के बाद दोबारा जम्मू-कश्मीर जाने का मन बना चुके आईएएस आमिर अत्तहर जल्द जयपुर (राजस्थान) छोड़ देंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्रालय की लंबित उनकी डेपुटेशन की अर्जी को अब मजूंरी मिल गई है। लिहाजा अब जल्द ही अत्तहर जयपुर से विदाई ले सकते हैं।
दरअसल आईएएस टीना डाबी (TinaDabi) और अतहर आमिर ने जयपुर के फैमिली कोर्ट में तलक की अर्जी लगाई हुई है. तलक के बाद आमिर अपने गृह क्षेत्र जम्मू कश्मीर वापस लौटना चाहते हैं. लिहाजा उन्होंने जम्मू कश्मीर के डेपुटेशन के लिए आवेदन किया है.
आपको बता दें कि टीना के पति अतहर आमिर भी आईएसएस टॉपर रहे हैं. दोनों का चयन एक साथ भारतीय प्रशासनिक सेवा यानी आईएएस के लिए हुआ था. दोनों ट्रेनिंग के दौरान एक-दूसरे के करीब आए और फिर उन्होंने शादी कर ली. शादी के करीब ढाई साल बाद रिश्तों में अनबन के चलते टीना ने अतहर से तलाक के लिए जयपुर की फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की. टीना डाबी ने ‘ए जेंटलमेन इन मॉस्को’ नाम की किताब का ज़िक्र है.
आपको बता दें कि चर्चित युवा आईएएस और आमिर अत्तहर की पत्नी टीना डाबी भी अब जयपुर में ही पोस्टेड है। श्रीगंगानगर जिला परिषद में मुख्य कार्यकारी अधिकारी से 19 नवंबर 2020 को हुये तबादले के बाद आईएएस टीना डाबी (ias tina dabi) ने जयपुर में वित्त (कर) विभाग में बतौर संयुक्त सचिव पदभार ग्रहण किया है। उन्होंने निशांत जैन के स्थान नियुक्ति मिली है।