हैदराबाद:ओवैसी के गढ़ में पहुंचे CM योगी आदित्यनाथ, भगवामय रोड शो के बीच गूंजा...'जियो रे बाहुबली'
सीएम योगी आदित्यनाथ को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के जीदीमेतला में निकाय चुनाव मे बीजेपी के प्रत्याशियों के पक्ष मे रोड शो किया।
तेलंगाना के हैदराबाद में एआईएमआईएम के अध्यक्ष असउद्दीन ओवैसी के गढ़ मे सीएम योगी का जबरदस्त स्वागत हुआ। सीएम योगी आदित्यनाथ को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के जीदीमेतला में निकाय चुनाव मे बीजेपी के प्रत्याशियों के पक्ष मे रोड शो किया।ग्रेटर हैदराबाद म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन के लिए प्रचार शुरू हो चुका. बीजेपी के स्टार प्रचारक और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी जीएचएमसी चुनावों में प्रचार करने के लिए हैरादाबाद पहुंचे. जिले के तमाम इलाके भगवामय नजर आए। इस दौरान सुपरहिट फिल्म बाहुबली का गाना ‘जियो रे बाहुबली’ भी रोड शो में बजता दिखा। रोड शो के दौरान ‘आया आया शेर आया…राम लक्ष्मण जानकी, जय बोलो हनुमान की’, योगी, योगी, जय श्री राम, भारत माता की जय और वंदे मातरण के नारे लगे। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाथ हिलाकर उनका अभिवादन कर रहे थे।
एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, बिहार में AIMIM के एक नव-निर्वाचित विधायक ने शपथ ग्रहण के दौरान 'हिंदुस्तान' शब्द का उच्चारण करने से इनकार कर दिया. वे हिंदुस्तान में रहेंगे, लेकिन जब हिंदुस्तान के नाम पर शपथ लेने की बात आती है, तो वे संकोच करते हैं. यह AIMIM का असली चेहरा दिखाता है. सीएम योगी से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हैदराबाद में शुक्रवार को रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके दौरे से पहले कहा जा रहा था कि एक पार्टी अध्यक्ष ‘गली के चुनाव’ के लिए आ रहे हैं। ऐसा कहना हैदराबाद के वोटरों का अपमान है। 74 लाख वोटर, 5 लोकसभा सीट और 24 विधानसभा क्षेत्र, 1 करोड़ से ज्यादा आबादी- क्या यह आपके लिए गली है? ये कुछ भी कहें, हम इनके भ्रष्टाचार को नेस्तनाबूद करने के लिए हर जगह जाएंगे।’
ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपिल कारपोरेशन का चुनाव बीजेपी पहली बार इतनी मजबूती से लड़ रही है। यहां चुनाव भाजपा और टीआरएस के बीच माना जा रहा है। कांग्रेस तीसरे नंबर की पार्टी बन गई है। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि भाजपा यहां अच्छी सीटों पर जीत दर्ज करेगी। ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम करीब 24 विधानसभा सीट में फैला है और इसका सालाना बजट करीब साढ़े पांच हजार करोड़ है। तेलंगाना की जीडीपी का बड़ा हिस्सा यहीं से आता है।