SRH vs RR: Hyderabad ने राजस्थान रॉयल को 8 विकेट से हराया, राजस्थान की आईपीएल से लगभग विदाई तय

SRH के गेंदबाजो ने आज शानदार बल्लेबाजी की और राजस्थान को 154 रनों पर ही रोक दियाI

SRH vs RR: Hyderabad  ने राजस्थान रॉयल को 8 विकेट से हराया, राजस्थान की आईपीएल से लगभग विदाई तय

IPL 13 के 40वे मैच में SRH ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 154 रनों का स्कोर खड़ा किया, राजस्थान के लिए संजू सैमसन ने 36, बेन स्टोक्स ने 30 और कप्तान स्टीव स्मिथ ने 19 रनों की पारी खेली। 15वें ओवर तक राजस्थान का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 105 रन था। यहीं पर 16वें ओवर में राजस्थान को चैथा झटका लगा। जो बटलर 12 गेंदों पर 9 रन की धीमी पारी खेलकर हैदराबाद के गेंदबाज विजय शंकर का शिकार बने। अब कप्तान स्टीव स्मिथ का साथ देने रियान पराग उतरे। 16वें और 17वें ओवर में मिलाकर राजस्थान के खाते में सिर्फ 13 रन जुड़े और स्कोर 118 रनों तक पहुंचा। SRH के गेंदबाजो ने आज शानदार बल्लेबाजी की और राजस्थान को 154 रनों पर ही रोक दियाI


155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी Hyderabad टीम की शुरुआत अच्छी नही रही, वार्नर मात्र 4 रन बनाकर आउट हो गए वही  Jonny Bairstow भी 10  रन बनाकर चलते बने, लेकिन उसके बाद मनीष पांडेय और विजय शंकर ने पारी को संभाला और टीम को जीत दिलाईI मनीष पांडे और विजय शंकर की नाबाद 140 रनों की साझेदारी की मदद से सनराइजर्स Hyderabad  ने राजस्थान राॅयल्स को 8 विकेट से मात दे दी। आईपीएल-13 के 40वें मैच में मिली इस जीत से हैदराबाद ने प्ले ऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। Hyderabad ने 155 रनों के लक्ष्य को 18.1 ओवर में हासिल कर लियाI मनीष पांडे 47 गेंदों पर 8 छक्कों की मदद से 83 रन और विजय शंकर 51 गेंदों में 52 रनों की पारी खेलकर नाबाद रहे। 


Hyderabad की पारी के दौरान मनीष पांडे ने आईपीएल में अपनी 18वीं और विजय शंकर ने तीसरी फिफ्टी लगाई। इस जीत के साथ ही हैदराबाद प्वाइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर पहुंच गई है। जबकि राजस्थान राॅयल्स प्वांइट टेबल में 7वें स्थाान पर है।