SRH vs KXIP: हैदराबाद ने पंजाब को 69 रनों से हराया, SRH के गेंदबाजो ने पंजाब का निकाला दम

हैदराबाद की टीम ने पंजाब के सामने 20 ओवर में 201 रनों को स्कोर खड़ा किया, जाॅनी बेयरस्टो और डेविड वाॅर्नर ने तूफानी पारी खेली

SRH vs KXIP:  हैदराबाद ने पंजाब को 69 रनों से हराया, SRH के गेंदबाजो ने पंजाब का निकाला दम

IPL 13 के 22वे मैच में  हैदराबाद ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लियाI बल्लेबाजी करने उतरी  हैदराबाद की टीम ने पंजाब के सामने 20 ओवर में 201 रनों को स्कोर खड़ा किया, जाॅनी बेयरस्टो और डेविड वाॅर्नर ने तूफानी पारी खेली, डेविड वाॅर्नर  ने 52 रनों की पारी खेली, वही जाॅनी बेयरस्टो ने 55 गेंदों में 97 रन 7 चोकों और 6 छक्के की मदद से बनाये जिसके चलते टीम 201 रनों का स्कोर पंजाब के सामने खड़ा कर पायी I


202 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब टीम की शुरुआत बेहद खराब रही, मयंक अग्रवाल महज 9 और ग्लेन मैक्सवेल 7 रन पर रन आउट हो गए। ये ही वो दो विकेट रहे जिनके जल्दी आउट होने के झटके से पंजाब की टीम उबर ही नहीं पाई। पंजाब की तरफ से सिर्फ पंजाब की तरफ से सिर्फ निकोलस पूरन ही अच्छी बल्लेबाजी कर पाए। पूरन ने तेजतर्रार 77 रन बनाए लेकिन दूसरे छोर पर उन्हें किसी भी बल्लेबाज से कोई मदद नहीं मिली। पंजाब के 8 बल्लेबाज तो दहाई अंकों तक भी नहीं पहुंच पाए। पंजाब की टीम  हैदराबाद के रनों के जबाब में सिर्फ 132 रन बनाकर आल आउट हो गयीI

निकोलस पूरन ने ठोकी IPL-13 की सबसे तेज फिफ्टी

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने इस आईपीएल सीजन की सबसे तेज फिफ्टी ठोक दी। पूरन ने महज 17 गेंदों पर अपना अर्द्धशतक पूरा किया। इस दौरान उन्होने 6 जबर्दस्त छक्के भी लगाए। अपने इस तेजतर्रार अर्द्धशत की मदद से पूरन आईपीएल इतिहास में सबसे तेज अर्द्धशतक मारने वाले खिलाड़ियों की सूची में भी नंबर पर आ गए हैं। इस सूची में पंजाब के कप्तान के एल राहुल सबसे आगे हैं। जिन्होंने सिर्फ 14 गेंदों पर अर्द्धशतक लगाया था।