SRH vs DC: Hyderabad ने Delhi को 88 रनों से रोंदा, राशिद की की फिरकी में फंसी Delhi

delhi की टीम  19 ओवर में 131 रन बनाकर ही आउट हो गयी जिससे Hyderabad के सामने उसे  शर्मनाक हार का सामना करना पड़ाI

SRH vs DC: Hyderabad ने Delhi को 88 रनों से रोंदा, राशिद की की फिरकी में फंसी Delhi

IPL 13 के 47वे मैच में Delhi ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लियाI आज Hyderabad ने शानदार बल्लेबाजी की, कप्तान डेविड वाॅर्नर और साहा के शानदार अर्द्धशतकों और अंतिम ओवर्स में मनीष पांडे की धुंआधार बल्लेबाजी ने दिल्ली के गेंदबाजों की बखिया उधेड़कर रख दी। हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर्स में 2 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए। मनीष पांडे ने तूफानी पारी खेली  उन्होंने 31 गेंदों 44 रन बनायेI Hyderabad की जबर्दस्त बल्लेबाजी के आगे आज दिल्ली के सभी गेंदबाज फीकेे पड़ गए। आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज केगिसो रबाडा को तो हैदराबाज के बल्लेबाजो ंने जमकर निशाना बनाया। रबाडा के 4 ओवर्स में 54 रन बने और उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला। वॉर्नर ने आईपीएल में अपनी 47वीं फिफ्टी भी लगाई। वह लीग में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने साहा के साथ 113 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। इस साझेदारी को रविचंद्रन अश्विन ने तोड़ा। वॉर्नर 34 गेंदों पर 66 रन बनाकर आउट हुए।


220 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी Delhi टीम की शुरुआत अच्छी नही रही, delhi के बल्लेबाज आज Hyderabad के गेंदबाजो का डटकर मुकाबला नही कर पाए, हैदराबाद के 220 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम 131 रनों पर ही आउट हो गई। दिल्ली के लिए सर्वाधिक 36 रनों की पारी रिषभ पंत ने खेली।   Hyderabad के लिए आज फिर स्पिनर राशिद खान ने जादुई गेंदबाजी की। राशिद ने अपने 4 ओवर्स में महज 7 रन देकर 3 विकेट चटकाए।  राशिद की गेंदबाजी के सामने दिल्ली की टीम उभर ही नही पायीI  दिल्ली के 7 खिलाड़ी तो दहाई के  अंकों का आंकड़ा भी नहीं पहुंच पाए। दिल्ली को पहला झटका एक रन के स्कोर पर ही लग गया था। इसके बाद नियमित अंतराल पर दिल्ली के विकेट गिरते रहे। 14 रनों के स्कोर पर दिल्ली का दूसरा, 54 रनों पर तीसरा, 55 रनों पर चौथा, 78 रनों पर पांचवा और 83 रनों के स्कोर पर छठा विकेट गिरा। delhi की टीम  19 ओवर में 131 रन बनाकर ही आउट हो गयी जिससे Hyderabad के सामने उसे  शर्मनाक हार का सामना करना पड़ाI