ताउते के बाद यास ने मचाया बवाल, 24 घंटे में आंध्र-ओडिशा और बंगाल में तूफान मचा सकता है तबाही

अगले 24 घंटे तक आंध्र प्रदेश, ओडिशा और बंगाल में भारी बारिश होगी और तूफान से तबाही की आशंका जताई गई है

ताउते के बाद यास ने मचाया बवाल, 24 घंटे में आंध्र-ओडिशा और बंगाल में तूफान मचा सकता है तबाही

बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान यास लगातार खतरनाक होता जा रहा है और गंभीर चक्रवात (हवा की रफ्तार- 100 से 110 kms/ hr) में बदल गया है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार यास अब पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा में अब तेजी से बढ़ रहा है। अगले 24 घंटे तक आंध्र प्रदेश, ओडिशा और बंगाल में भारी बारिश होगी और तूफान से तबाही की आशंका जताई गई है।ऐसे में एनडीआरएफ की 109 टीमें पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, झारखंड और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह में तैनात की गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार की सुबह दबाव का क्षेत्र ओडिशा के पारादीप और पश्चिम बंगाल के दीघा के बीच था। आईएमडी के अनुसार, चक्रवाती तूफान यास के 26 मई की दोपहर में बालासोर के करीब पारादीप और सागर द्वीप के बीच उत्तर ओडिशा- पश्चिम बंगाल तट से गुजरने की संभावना है। इस दौरान यास गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है। इस बीच ओडिशा के चांदीपुर में बारिश शुरू हो गई है।

विभाग के अनुसार बुधवार सुबह तक ‘यास’ अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान में बदल सकता है. चक्रवात पर नजर रखने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्यसचिवालय नबन्ना में नियंत्रण कक्ष खोले हैं। तटीय जिलों पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, दक्षिण व उत्तर 24 परगना, हावड़ा, हुगली में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। यहां कुछ स्थानों पर आज से ही बारिश हो रही है।

मौसम विभाग के मुताबिक 26 मई को झारग्राम,पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, दक्षिण व उत्तर 24 परगना, हावड़ा, हुगली और कोलकाता में ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम और एक या दो स्थानों पर भारी से ले कर अत्यधिक भारी बारिश होने का अनुमान है।