Owaisi के गढ़ में योगी के बाद गृहमंत्री अमित शाह का रोड शो, बोले- शहर का अगला मेयर बीजेपी का होगा
अमित शाह ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन हैदराबाद में रोड शो किया. शो से पहले भाग्यलक्ष्मी मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की। इस रोड शो में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हैं।
हैदराबाद निकाय चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी जोर-शोर से प्रचार में लगी है। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के बाद अब गृह मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह प्रचार मैदान में उतर गए हैं। मेयर की कुर्सी पर काबिज होने के लिए भाजपा एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है, जिसके मद्देनजर एक के बाद एक हाइ प्रोफाइल नेता प्रचार मैदान में उतर रहे हैं। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, स्मृति ईरानी और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के बाद अब गृहमंत्री अमित शाह भी यहां पहुंच गए हैं।
अमित शाह ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन हैदराबाद में रोड शो किया. शो से पहले भाग्यलक्ष्मी मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की। इस रोड शो में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हैं। भाजपा के इस तरह से ताकत झोंकने के बाद अब लोगों के जेहन में एक सवाल उठ रहा है कि आखिर केंद्र की सत्ताधारी और इस समय सबसे बड़ी राष्ट्रीय पार्टी का इस तरह के स्थानीय चुनाव में इतना दमखम क्यों लगा रही है।
बता दें कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) के चुनाव में बीजेपी की सक्रिय भागीदारी के बाद यह चुनाव दिलचस्प हो गया है. इन चुनावों के प्रति बीजेपी की गंभीरता का अंदाजा इससे ही लगाया जा सकता है कि बीजेपी ने यहां पर जीत हासिल करने के लिए सभी टॉप नेता मैदान में उतार दिए हैं. रोड शो के बाद अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह भरोसा जताया कि बीजेपी हैदराबाद निकाय चुनाव में बहुमत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि हैदराबाद का अगला मेयर बीजेपी से होगा. उन्होंने कहा, 'मैं हैदराबाद के लोगों का धन्यवाद करना चाहता हूं, जिन्होंने भाजपा को अपना जोरदार समर्धन दिया है। रोड शो के बाद मुझे विश्वास हो गया है कि पार्टी सिर्फ अपनी सीटें या शक्ति बढाने के लिए नहीं लड़ रही है, बल्कि इस बार हैदराबाद का मेयर भी भाजपा से होगा।
वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक दिसंबर को शहर में होने वाले नगर निगम के चुनाव के लिए शुक्रवार को रोड शो करते हुए कहा कि केसीआर और टीआरएस सरकार के जाने का समय आ गया है। नड्डा ने कोठपेट में पार्टी कार्यकर्ताओ से कहा कि बारिश के बावजूद आप लोग इतनी बड़ी संख्या में आए। यह केसीआर और टीआरएस को संदश हे रहा है, आपको जाने का समय आ गया है और बीजेपी के आने का समय आ रहा है।