पश्चिम बंगाल में हुए BJP नेता पर हमले को लेकर दो दिवसीय दौर पर जाएंगे गृह मंत्री अमित शाह
बीजेपी नेताओं ने दावा किया कि राज्य में सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने यह हमला किया जबकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसे नाटक बताया है
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अगले हफ्ते पश्चिम बंगाल के दौरे पर जाएंगे। शाह का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बता दें गुरुवार को बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और बीजेपी के राज्य प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय दौरे पर थे। इसी दौरान उनकी गाड़ी पर पत्थरबाजी हुई। बीजेपी नेताओं ने दावा किया कि राज्य में सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने यह हमला किया जबकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसे नाटक बताया है।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शाह 19 दिसंबर को कोलकाता पहुंचेंगे और वहां 20 दिसंबर तक रुकेंगे। अगले साल राज्य के विधानसभा चुनाव के बीच टीएमसी और बीजेपी के बीच बढ़ रही जंग से राजनीतिक तापमान का अन्दाजा कठिन नहीं है। दूसरी ओर केंद्र सरकार ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के पश्चिम बंगाल दौरे के समय कथित ‘गंभीर सुरक्षा खामियों’ को लेकर गुरुवार को राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब की। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से यह रिपोर्ट पश्चिम बंगाल सरकार से मांगी गई है जब बुधवार को भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा था।
अपने पत्र में घोष ने आरोप लगाया था कि 200 से अधिक लोगों की भीड़ लाठी और डंडों के साथ कोलकाता में भाजपा कार्यालय के सामने मौजूद थी और काले झंडे दिखा रही थी। उन्होंने यह दावा भी किया था कि कुछ प्रदर्शनकारी पार्टी कार्यालय के सामने खड़ी कारों पर चढ़ गए और नारेबाजी की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए हस्तक्षेप नहीं किया।