ताजमहल परिसर में हिन्दूवादी नेताओं ने लहराये भगवा झंडे, चार के खिलाफ मामला दर्ज
ताज महल परिसर में हिंदूवादी नेताओं ने भगवा झंडा लहरा कर सनसनी फैला दी. हिंदूवादी नेता परिसर के अंदर पहुंचे और ताजमहल के सामने बेंच पर बैठे, फिर अपनी जेबों से भगवा झंडे निकाले और ताजमहल के सामने लहराने लगे.
उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल ताज महल परिसर में हिंदूवादी नेताओं ने भगवा झंडा लहरा कर सनसनी फैला दी. हिंदूवादी नेता परिसर के अंदर पहुंचे और ताजमहल के सामने बेंच पर बैठे, फिर अपनी जेबों से भगवा झंडे निकाले और ताजमहल के सामने लहराने लगे. हिंदूवादी नेताओं ने इस दौरान जय श्री राम के जयकारे भी लगाए.
ताजमहल की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के कर्मचारी जब तक कुछ सोच समझ पाते हिंदूवादी नेताओं ने ताज महल परिसर में भगवा झंडा लहराने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल हो रहे वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि हिंदूवादी नेता किस तरह ताज महल के अंदर भगवा झंडा लहरा रहे हैं.
सीआईएसफ ने ताजमहल परिसर में भगवा झंडा लहराने वाले हिंदूवादी नेताओं को मौके से पकड़ लिया. उन्हें ताजगंज पुलिस के हवाले कर दिया. सीआईएसफ से मिली तहरीर के आधार पर ताजगंज पुलिस ने गिरफ्त में आए हिंदूवादी नेताओं के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और उन्माद भड़काने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है.
बताया जा रहा है कि हिंदूवादी नेता अपनी जेब में भगवा झंडा लेकर ताज महल के अंदर घुसे. इसके बाद रेड सैंड स्टोन प्लेटफार्म से नीचे रखी लाल पत्थर की सीट पर आराम से बैठ गए. अपनी जेबों से भगवा झंडे निकालकर लहराने लगे. हर हर महादेव और जय श्रीराम के नारे लगाने लगे.
इस मामले में पुलिस टीम ने हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष गौरव ठाकुर, सोनू बघेल, विशेष कुमार और ऋषि लवानिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. हिंदूवादी नेता गौरव ठाकुर इसके पहले भी ताजमहल में शिव चालीसा का पाठ करने का वीडियो वायरल कर चुका हैं. पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है.