Himachal board 12th Results के 12वीं का परिणाम हुआ घोषित, 92.77 फीसदी परीक्षार्थी हुए पास
इस परीक्षा में पुष्पेंद्र ने 500 में से 500 अंक हासिल किए हैं
हिमाचल बोर्ड की ओर से 12वीं परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. इस साल 92.77 फीसदी परीक्षार्थी पास घोषित किए गए हैं इस परीक्षा में लगभग एक लाख 3 हज़ार परीक्षार्थी शामिल रहे। हिमाचल बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में कुल्लू के पुष्पेंद्र ने प्रथम स्थान हासिल किया है। इस परीक्षा में पुष्पेंद्र ने 500 में से 500 अंक हासिल किए हैं।
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBoSE) कक्षा 12वीं के छात्रों के परिणाम की गणना के लिए जो मूल्यांकन का तरीका अपनाया है, उसमें 10, 11 और 12 के अंकों को शामिल किया गया है। यानी 10वीं, 11वीं और 12वीं के अंकों के आधार पर 12वीं के परिणाम तैयार किए गए हैं।
कक्षा 12 के छात्रों के थ्योरी अंकों की गणना के लिए, बोर्ड कक्षा 10 के परिणामों को 10 प्रतिशत, कक्षा 11 के परिणामों को 15 प्रतिशत और कक्षा 12 के प्री-बोर्ड को 55 प्रतिशत वेटेज दिया है। इसके अलावा अंग्रेजी विषय के रिजल्ट को 5 फीसदी वेटेज और इंटरनल असेसमेंट को 15 फीसदी वेटेज दिया गया।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने जारी महामारी की स्थिति के कारण बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी थी।