हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री को हुआ निधन, 6 बार रहे चुके है CM, पीएम मोदी ने भी जताया दुख  

वीरभद्र सिंह ने आईजीएमसी अस्‍पताल शिमला में अंतिम सांस ली

हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री को हुआ निधन, 6 बार रहे चुके है CM, पीएम मोदी ने भी जताया दुख   

हिमाचल प्रदेश के छह बार मुख्‍यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह का आज सुबह 3:40 बजे आइजीएमसी शिमला में निधन हो गया है। वह काफी समय से बीमार थे। दो बार कोरोना संक्रमण को मात देने के बाद भी लगातार अस्‍पताल में उपचाराधीन थे व दो दिन से वेंटीलेटर पर थे। वीरभद्र सिंह ने आईजीएमसी अस्‍पताल शिमला में अंतिम सांस ली। पूर्व मुख्यमंत्री की तबीयत कोरोना से ठीक होने के बाद और बिगड़ी थी और उपचार के लिए आइजीएमसी में भर्ती करवाया गया था। हाल ही में वह 87 वर्ष के हुए थे। पूर्व मुख्‍यमंत्री के पार्थिव शरीर को उनके निजी आवास होलीलाज लाया गया है। हिमाचल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्‍य में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित कर दिया है।

कांग्रेस सहित भारतीय जनता पार्टी ने भी दस जुलाई तक अपने सभी कार्यक्रम स्‍थगित कर दिए हैं। महामंत्री त्रिलोक जम्‍वाल ने कहा पार्टी की कोई भी बैठक दस जुलाई तक आयोजित नहीं की जाएगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वीरभद्र सिंह के निधन पर शोक जताया है। पीएम मोदी ने टवीट कर लिखा कि वीरभद्र सिंह ने अपने अपनेे राजनीतिक सफर में अनुभव से हिमाचल प्रदेश के विकास में अहम भूमिका निभाई है। उनके निधन से दुख हुआ है, भगवान दिवंगत आत्‍मा को शांति प्रदान करे।

आईजीएमसी में वीरभद्र सिंह के पार्थिव शरीर को स्पेशल वार्ड से उठाकर निचली मंजिल पर रखा गया है। पार्थिव शरीर को यहां से उनके निवास स्थान होली लॉज लाया गया। आइजीएमसी में कई कांग्रेसी नेताओं का पहुंचना शुरू हो गया। पार्थिव शरीर की इवाल्विंग करने के बाद स्वजनों को सौंप दिया गया।