कर्नाटक में हिजाब पर बवाल, कॉलेज में तिरंगे की जगह लहराया भगवा झंडा, शिमोगा में धारा-144 लागू

इस मुद्दे पर कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने भी चिंता जाहिर की है और इसके लिए बीजेपी से जुड़े कुछ राष्ट्रविरोधी तत्वों को जिम्मेदार बताया है.

कर्नाटक में हिजाब पर बवाल, कॉलेज में तिरंगे की जगह लहराया भगवा झंडा, शिमोगा में धारा-144 लागू

कर्नाटक में चल रहा हिजाब विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ इस मामले पर हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है, तो दूसरी ओर कथित रूप से एक शैक्षिक संस्था में तिरंगे के स्थान पर भगवा झंडा लहराया गया है. इस घटना से संबंधित वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किये जा रहे हैं. यह घटना शिमोगा के एक संस्थान की बताई जा रही है. इस मुद्दे पर कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने भी चिंता जाहिर की है और इसके लिए बीजेपी से जुड़े कुछ राष्ट्रविरोधी तत्वों को जिम्मेदार बताया है.

डीके शिवकुमार ने मंगलवार को कहा कि जिन संस्थाओं में ऐसी घटनाएं हो रही हैं, उन्हें कुछ दिनों के लिए बंद कर देना चाहिए. कांग्रेस नेता ने कहा, “कर्नाटक के कुछ शैक्षणिक संस्थानों की स्थिति इतनी खराब हो गई है कि एक मामले में राष्ट्रीय ध्वज को भगवा ध्वज से बदल दिया गया. मुझे लगता है कि कानून व्यवस्था बहाल करने के लिए प्रभावित संस्थानों को एक हफ्ते के लिए बंद कर देना चाहिए. शिक्षण ऑनलाइन जारी रह सकता है.”