Weather Report: देश-दुनिया से कटा आधा हिमाचल, लगातार दूसरे दिन भारी बर्फबारी, कुल्लू में स्कूलों में 1 दिन की छुट्टी

कुल्लू ज़िला में भारी बर्फबारी के कारण 1 दिन के लिए डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने स्कूलों में छुट्टी घोषित की है.

Weather Report: देश-दुनिया से कटा आधा हिमाचल, लगातार दूसरे दिन भारी बर्फबारी, कुल्लू में स्कूलों में 1 दिन की छुट्टी

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी का दौर लगातार जारी है. लगातार दूसरे दिन प्रदेश के ऊंचाई वाले स्थानों में हिमपात हो रहा है. गुरुवार से शुरू हुआ बर्फबारी का दौर शुक्रवार को भी जारी रहा. राजधानी शिमला समेत प्रदेश के ऊंचाई वाले स्थानों पर लगातार दूसरे दिन हुई बर्फबारी से जन जनीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शिमला शहर की अधिकतर सड़कें बंद हैं तो वहीं पूरे प्रदेश में 3 एनएच, 1 स्टेट हाई वे और अन्य 961 सड़कें बंद पड़ी हैं. कुल्लू ज़िला में भारी बर्फबारी के कारण 1 दिन के लिए डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने स्कूलों में छुट्टी घोषित की है.

राज्य आपदा प्रकोष्ठ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, कई इलाकों में बत्ती गुल है और प्रदेशभर में 98 पेय जल योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं. प्रशासनिक अमला बंद पड़ी सड़कों को खोलने में जुटा हुआ है लेकिन लगातार हो रहे हिमपात से कठिनाइयां पेश आ रही हैं. मौसम विभाग के अनुसार 5 फरवरी से मौसम के खुलने की उम्मीद है.

शिमला बेपटरी हुआ, यातायात प्रभावित
राजधानी शिमला में अधिकतर सड़कें बंद हैं लेकिन इक्का-दुक्का सड़कें आवाजाही के लिए खोली जा रही हैं, उन पर भारी फिसलन है. इसके अलावा कुफरी, नारकंडा, खिड़की और खड़ा पत्थर सड़क भी बंद है. चौपाल और रोहड़ू इलाकों के कई क्षेत्र शेष दुनिया से कट गए हैं. इस बीच शिमला पुलिस ने सैलानियों और स्थानीय लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है. शिमला पुलिस ने अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है. अत्यधिक आवश्यकता होने पर सुरक्षित वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने और आपात स्थिती पर पुलिस सहायता कक्ष 01772812344, 112, या नजदीकी पुलिस थाना या चौकी में संपर्क करने की सलाह दी है.