Cyclone Nivar: निवार तूफान से तमिलनाडु में भारी तबाही, 3 लोगों की मौत, सौ से ज्यादा घर क्षतिग्रस्त  

तमिलनाडु के एडिशनल चीफ सेक्रेट्री अतुल्य मिश्रा के मुताबिक, इस तूफान की वजह से राज्य में अब तक 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हुए हैं

Cyclone Nivar: निवार तूफान से तमिलनाडु में भारी तबाही, 3 लोगों की मौत, सौ से ज्यादा घर क्षतिग्रस्त      

चक्रवाती तूफान निवार बुधवार रात को तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों से टकराता हुआ उत्तर-पश्चिम की ओर रुख कर चुका ह। पुडुचेरी और तमिलनाडु में कई हिस्सों में लगातार बारिश  जारी है। निवार ने तमिलनाडु और पुडुचेरी में काफी नुकसान पहुंचाया है। तमिलनाडु के एडिशनल चीफ सेक्रेट्री अतुल्य मिश्रा के मुताबिक, इस तूफान की वजह से राज्य में अब तक 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हुए हैं। निवार के कारण करीब 101 घरों को नुकसान पहुंचा। मिश्रा ने बताया है कि तूफान के कारण 380 पेड़ उखड़ गए हैं, जिन्हें रास्तों से हटा दिया गया है। सभी आवश्यक सेवाएं पूरी तरह से बहाल कर दी गई हैं।

एडिशनल चीफ सेक्रेट्री अतुल्य मिश्रा ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि सुरक्षा उपायों के तहत तमिलनाडु में करीब 2.5 लाख लोगों को रिलीफ कैंप में रखा गया है। अभी स्थिति का आकलन किया जाएगा. उसके आधार पर मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी किसानों के लिए मुआवजे और बीमा भुगतान का ऐलान करेंगे।