New Year सेलिब्रेशन को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय सतर्क, राज्यों को कड़ी निगरानी के लिए कहा
हर देश अपने-अपने यहां कोई ना कोई सावधानी वाला कदम उठा रहा है
देश-विदेश में इन दिनों कोरोना वायरस संक्रमण के नए रूप की वजह से हड़कंप मचा हुआ है। हर देश अपने-अपने यहां कोई ना कोई सावधानी वाला कदम उठा रहा है। भारत ने भी ब्रिटेन के लिए अपनी सभी फ्लाइट 7 जनवरी 2021 तक रद्द कर दी हैं। इस बीच नया साल यानी 2021 भी करीब है। ऐसे में न्यू ईयर पर होने वाली पार्टी व अन्य समारोह को लेकर भी स्वास्थ्य मंत्रालय सतर्क है। नए साल के जश्न के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण फैलने का खतरा है।
स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बुधवार को सभी राज्यों को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने सभी राज्यों को कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को देखते हुए निर्देश दिए हैं कि नए साल के जश्न के रूप में होने वाले उन समारोहों पर कड़ी निगरानी रखी जाए, जो कोरोना वायरस के तीव्र प्रसार में मददगार हो सकते हैं। पत्र में यह भी कहा गया है कि उन जगहों पर भी कड़ी निगरानी रखी जाए, जहां भीड़ एकत्र हो रही हो।
Health Secretary Rajesh Bhushan writes to all States to keep strict vigil to curb “super spreader” events in the wake of New Year celebrations. pic.twitter.com/jfR8i6ckh9
— ANI (@ANI) December 30, 2020