स्वास्थ्य मंत्री ने की डाक्टरों से हड़ताल से वापस लेने की अपील, कहा- उम्मीद है जल्द शुरू होगी नीट पीजी काउंसलिंग
हम काउंसलिंग नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। सुनवाई 6 जनवरी को होगी। मुझे उम्मीद है कि नीट पीजी काउंसलिंग जल्द शुरू होगी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने रेजिडेंट डाक्टरों से (NEET-PG 2021 काउंसलिंग में देरी के खिलाफ) जनहित में अपनी हड़ताल वापस लेने का आग्रह किया है। डाक्टरों से अपील करते हुए मंडाविया ने कहा, 'मैंने सभी रेजिडेंट डाक्टरों के साथ बैठक की है। हम काउंसलिंग नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। सुनवाई 6 जनवरी को होगी। मुझे उम्मीद है कि नीट पीजी काउंसलिंग जल्द शुरू होगी।'
बता दें कि रेजिडेंट डाक्टरों ने अपनी हड़ताल तेज करते हुए सड़कों पर मार्च निकाल रहे हैं। डाक्टरों का आंदोलन जारी रहने से केंद्र द्वारा संचालित तीन अस्पतालों-सफदरजंग, आरएमएल और लेडी हार्डिंग अस्पतालों के साथ ही दिल्ली सरकार के कुछ अस्पतालों में मरीजों का इलाज प्रभावित हुआ है।
गौरतलब है कि दिल्ली में नीट-पीजी काउंसलिंग की मांग को लेकर निकाले गए पैदल मार्च के दौरान रेजीडेंट डाक्टर और पुलिस के बीच सोमवार को तीखी नोंकझोंक हो गई थी। इसमें कई पुलिसकर्मी व डाक्टर घायल हो गए थे। मार्च में शामिल कई चिकित्सकों को पुलिस ने हिरासत में लिया। डाक्टरों को हिरासत में लिए जाने पर दिल्ली एम्स आरडीए ने नाराजगी भी जताई है।
जानिए क्या है पूरा मामला
24 दिसंबर को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नीट-पीजी काउंसलिंग संकट को हल करने और कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर का सामना करने के लिए मैनपावर (डाक्टरों की संख्या) बढ़ाने के लिए एक पत्र लिखा था।
पीएम मोदी को लिखे पत्र में कहा गया था कि मूल नीट पीजी परीक्षा जनवरी 2021 में निर्धारित की गई थी, लेकिन कोरोना की पहली और दूसरी लहर को देखते हुए स्थगित कर दी गई और 12 सितंबर, 2021 को आयोजित की गई थी। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट की कानूनी बाधाओं के कारण अब काउंसलिंग रोक दी गई है, जिसके परिणामस्वरूप फ्रंटलाइन में 45000 डाक्टरों की कमी है।