हाथरस कांड: एक्शन में CBI, पूर्व एसपी एसडीएम और डीएम प्रवीण कुमार से होगी पूछताछ

उत्तर प्रदेश के हाथरस कांड में सीबीआई लगातार जांच कर रही है। सीबीआई हाथरस के पूर्व एसपी और एसडीएम से भी पूछताछ करने जा रही हैँ

हाथरस कांड: एक्शन में CBI, पूर्व एसपी एसडीएम और डीएम प्रवीण कुमार से होगी पूछताछ

उत्तर प्रदेश के हाथरस कांड में सीबीआई लगातार जांच कर रही है। सीबीआई हाथरस के पूर्व एसपी और एसडीएम से भी पूछताछ करने जा रही हैँ. जानकारी के अनुसार पूर्व एसपी विक्रांत वीर और एसडीएम पीपी मीणा से सीबीआई पूछताछ कर सकती है। वहीं इस संबंध में सीबीआई डीएम प्रवीण कुमार से पूछताछ कर सकती है

दरअसल इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने पिछले दिनों सीबीआई से पूछा है कि जांच में और कितना समय लगना है? अदालत ने सीबीआई से कहा है कि 25 नवंबर को स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करे. 

जानकारी के अनुसार स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने से पहले सीबीआई केस से संबंधित सभी अधिकारियों के से पूछताछ पूरा कर लेगी. जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार को पुलिस सहायता से लेकर घटना की सूचना के बाद प्रशासन की ओर से लिए गए अहम फैसलों पर ये पूछताछ केंद्रित हो सकती है.

इससे पहले गुरुवार को हाईकोर्ट के निर्देश के एक दिन बाद ही शुक्रवार को सीबीआई टीम एक बार फिर घटनास्थल पर पहुंची. बता दें ये तीसरा मौका है, जब सीबीआई टीम फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची। मौके पर किसी भी बाहरी व्यक्ति के पहुंचने पर रोक है और सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ की तैनाती की गई है. यहां घटनास्थल पर सीबीआई टीम एक बार फिर क्राइम सीन रिक्रिएट कर रही है।