हाथरस गैंगरेप मामला: हाथरस मामले को लेकर PM मोदी ने सीएम योगी से की बात, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा

दलित युवती के साथ बलात्कार की घटना और उसकी दर्दनाक मौत ने एक बार फिर लोगों को झकझोर दिया है। इसकी गूंज प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंच गई

हाथरस गैंगरेप मामला: हाथरस मामले को लेकर PM मोदी ने सीएम योगी से की बात, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा

यूपी के हाथरस (Hathras Case) में एक दलित युवती के साथ बलात्कार की घटना और उसकी दर्दनाक मौत ने एक बार फिर लोगों को झकझोर दिया है। इसकी गूंज प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंच गई जिसके बाद पीएम  नरेंद्र मोदी ने हाथरस की घटना पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की है। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से कहा है कि गैंगरेप  में शामिल दोषियों  के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाए। पीएम मोदी और सीएम योगी के बीच बातचीत की जानकारी खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके दी है। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आश्वस्त किया है कि वह दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाएंगे। वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इससे पहले हाथरस की घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है.इसके साथ ही सीएम योगी ने फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने के दिए निर्देश और दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने का आदेश दिया है। योगी आदित्यनाथ के ट्विटर हैंडल से लिखा गया

हाथरस  में सामूहिक बलात्कार की शिकार 19 वर्षीय दलित लड़की की मंगलवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। हाथरस जिले के चंदपा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में 14 सितंबर को 19 साल की एक दलित लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना हुई थी। गांव में चार पुरुषों द्वारा युवती का दुष्कर्म किया गया था,  घटना के बाद पीड़ित लड़की को काफी गंभीर हालत मे इलाज के लिए सोमवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पीड़िता की रीढ़ की हड्डी में जख्म थे। वह पक्षाघात का शिकार हो गई। मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
एक पखवाड़े तक जिंदगी से जूझने के बाद मंगलवार को सफदरजंग अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी। उसका शव मध्यरात्रि के आसपास बुलगढ़ी गांव में पहुंचा और अंतिम संस्कार तड़के 3 बजे किया गया।


पीड़िता के भाई ने मीडिया को बताया, "पुलिस ने जबरन शव को ले लिया और मेरे पिता को दाह संस्कार के लिए साथ ले गए। जब मेरे पिता हाथरस पहुंचे, तो उन्हें पुलिस द्वारा तुरंत (श्मशान) ले जाया गया।" पीड़िता का शव गांव पहुंचते ही तनाव का माहौल हो गया और लोगों ने एम्बुलेंस को आगे बढ़ने से रोकने की कोशिश की।