हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने दिया बेटे को जन्म, पति ने पोस्ट शेयर कर दिया Good News
सपना के पति और हरियाणवी सिंगर, राइटर और मॉडल वीर साहू ने खुद फेसबुक पर लाइव आकर इस बात की जानकारी दी
अपने डांस से लोगों को दीवाना करने वाली हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी ने बेटे को जन्म दिया है। सपना के पति और हरियाणवी सिंगर, राइटर और मॉडल वीर साहू ने खुद फेसबुक पर लाइव आकर इस बात की जानकारी दी।
वैसे सपना चौधरी ने अपनी शादी और प्रेग्नेंसी को अब तक छुपाए रखा। सपना के वीर साहू संग रिलेशन में होने और शादी करने की खबरें तो थीं। लेकिन इसकी कभी पुष्टि नहीं की गई। हालांकि, लाइव के दौरान वीर काफी नाराज नजर आए। उन्होंने सपना के मां बनने के पोस्ट पर आई लोगों की प्रतिक्रियाओं पर जमकर भड़ास निकाली। वीर ने कहा कि वह पिता बन चुके हैं लेकिन इस बात से दुखी हैं कि लोग अब भी बेहद अश्लील और भद्दे कॉमेंट्स कर रहे हैं।
बता दें कि सपना ने इसी साल जनवरी में कोर्ट मैरेज की थी। अब तमाम लोग यह भी कह रहे हैं कि शादी के बारे में बताया क्यों नहीं गया। इस पर भी वीर साहू ने अपना रिऐक्शन दिया। उन्होंने कहा, 'हमने अपनी मर्जी से शादी की है, इससे लोगों को क्या ऐतराज है? मुझे इस बात का किसी को सबूत थोड़े देना है कि मेरी निजी जिंदगी में क्या चल रहा है। मुझे किसी की परवाह नहीं है। मैं जमींदार का खून हूं और खुद्दारी से जीना ही पसंद करता हूं।'