'हाइशेन' चक्रवात मचा सकता है जापान में भारी तबाही,बचाव के लिए सैनिकों की तैनाती
मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात 'हाइशेन' जापान में भारी तबाही मचा सकता है,इसलिए एहतियातन हालातों से निपटने के लिए 22,000 सैनिकों की तैनाती की गई है।
जापान और साउथ कोरिया के द्वीपों पर चक्रवात हाइशेन का खतरा मंडरा रहा है. तूफान को लेकर प्रशासन हाई अलर्ट पर है. लोगों को घरों में रहने की चेतावनी जारी कर दी है. सुरक्षा के सभी इंतजाम जापान सरकार ने कर लिए हैं.
दक्षिण जापान के ओकिनावा द्वीपों की ओर एक शक्तिशाली चक्रवात बढ़ रहा है, जिसके चलते भारी बारिश और तेज गति वाले हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात 'हाइशेन' जापान में भारी तबाही मचा सकता है,इसलिए एहतियातन हालातों से निपटने के लिए 22,000 सैनिकों की तैनाती की गई है।
प्रशासन लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहा है. हर किसी को घर में रहने और खाने-पाने की सामग्री एकात्रित करने की सलाह भी दी जा रही है. मौसम विभाग का कहना है कि हाइशेन तूफान के दौरान चलने वाली आंधी की वजह से समंदर की लहरें सुनामी जितनी ऊंची उठ सकती हैं. बताया जा रहा है कि यह तूफान रविवार या सोमवार को जापान के द्वीपों से टकरा सकता है. फिलहाल इस द्वीप पर तूफान के कारण बारिश और समुद्री ज्वार के साथ तेज हवाएं चल रही हैं। हैशेन के केंद्र में वायुमंडलीय दबाव 920 हेक्टोपस्कल है, जबकि इसकी पवन ऊर्जा 180 किलोमीटर प्रति घंटा है।
हैशन चीनी भाषा का एक शब्द है जिसका अर्थ होता है समुद्र का भगवान। यानी इसकी ताकत काफी अधिक आंकी गई है। बताया जा रहा है कि तूफान के चलते जापानी द्वीप पर 250 किलोमीटर प्रति घंटे तक तेज हवाएं चल सकती हैं। इस बीच, दक्षिणी-पश्चिमी जापान में करीब 100 उड़ानें शनिवार को तेज आंधी के चलते रद्द कर दी गईं।