सचिन पायलट का गुर्जरों ने किया समर्थन "पायलट के समर्थन में पोस्टर लगाते हुए कांग्रेस का विरोध", सिंधिया पर कांग्रेस का पोस्टर वार

"कांग्रेस जवान लड़के दिखाकर शादी बूढ़ों से करवाती है" 

सचिन पायलट का गुर्जरों ने किया समर्थन "पायलट के समर्थन में पोस्टर लगाते हुए कांग्रेस का विरोध", सिंधिया पर कांग्रेस का पोस्टर वार

 मध्य प्रदेश में उपचुनाव  से पहले पोस्टर वार शुरू हो गया है। पायलट के समर्थन में गुर्जर समुदाय की ओर से लगाए गए पोस्टर्स से सियासी बवाल थमा भी नहीं। इसी बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया के इंदौर दौरे को लेकर कांग्रेस ने अनोखा पोस्टर  वार शुरू किया है।  सिंधिया से हिसाब चुकाने के लिए कांग्रेस ने एक तीर से दो निशाना साधने का प्रयास कर रही हें. भाजपा की और से जहां राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पूरी तरह से एक्टिव हैं। तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने सिंधिया की घेराबंदी के लिए बड़ा दांव चला हैं।  राजस्थान युवा  पायलट को उपचुनाव में स्टार प्रचारक के तौर पर उतारा जाए जो कि सिंधिया के करीबी दोस्तों में से एक है। मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर  उपचुनाव होने हैं। जिसको लेकर प्रदेश में बवाल मचा हुआ हैं। खास बात ये है कि इन 28 सीटों में से 16 सीटे ग्वालियर-चंबल क्षेत्र की हैं। जहां कांग्रेस और भाजपा दोनों की नज़रे टिकी हुई हैं। 

      "कांग्रेस जवान लड़के दिखाकर शादी बूढ़ों से करवाती है" 


पायलट की एंट्री से पहले पोस्टर वॉर -इस समय ग्वालियर  में एक पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ हैं। ये पोस्टर गुर्जरों द्वारा लगाया गया हैं। जो पायलट के समर्थन में लेकिन कांग्रेस के विरोध में हैं। पायलट को लेकर लगाए गए पोस्टर में लिखा कि कांग्रेस और कितना अपमान और धोखेबाजी उनके साथ करेंगी। कांग्रेस पार्टी ने पायलट को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाकर उनसे 5 साल मेहनत करवाई और जब मुख्यमंत्री बनाने का समय आया तो  अशोक गहलोत को यह जिम्मेदारी दे दी। पायलट ने जब अपने हक की मांग की तो पद छीन लिया


 सिंधिया के खिलाफ पोस्टर- इन पोस्टर्स में सिंधिया से सवाल किया गया है कि उन्होंने जनता के लिए सड़क पर उतरने की बात कही थी। वे जनता के लिए हवाई जहाज छोड़ सड़कों पर कब उतरेंगे। सड़क पर लगाए गए पोस्टर में लिखा है कि- सड़क पर कब आओगे महाराज, सड़क पर उतरने के नाम से गिराई थी सरकार, वादा कर के भूल गए महाराज.