Gurjar aandolan Live: गहलोत सरकार को घेरने के लिए सड़क पर उतरा गुर्जर समाज, राज्य में बंद हुए इंटरनेट
धरने की वजह से 60 ट्रेनें डायवर्ट की गई हैं। 220 बसों की आवाजाही रोक दी गई है
राजस्थान में मोस्ट बैकवर्ड क्लास में बैकलॉग की भर्तियों समेत अन्य मांगों के लिए गुर्जरों ने फिर से आंदोलन शुरू कर दिया है। भरतपुर के बयाना में कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला गुट के लोग पीलूपुरा के पास रेलवे ट्रैक पर धरने पर बैठ गए। सुबह से उनका धरना जारी है। इस बीच सरकार ने 6 जिलों में आज आधी रात तक इंटरनेट बंद कर दिया है। धरने की वजह से 60 ट्रेनें डायवर्ट की गई हैं। 220 बसों की आवाजाही रोक दी गई है। वहीं, कोटा डिवीजन के हिन्डौन सिटी-बयाना के बीच गुर्जर आंदोलन के कारण रेलवे ट्रैक बाधित होने से कई ट्रेनें अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही हैं।
जानिए क्या है मांगे
समझौता और मैनिफेस्टो में वादे के मुताबिक बैकलॉग की भर्तियां निकाली जाएं, भर्तियों में पूरा 5 प्रतिशत आरक्षण मिले, आरक्षण आंदोलन में मारे गए लोगों के परिजन को सरकारी नौकरी और मुआवजा मिले, आरक्षण विधेयक को नवीं अनुसूची में डाला जाए, MBC कोटे से भर्ती 1252 कर्मचारियों को रेगुलर पे-स्केल मिले, देवनारायण योजना में विकास योजनाओं के लिए बजट दिया जाए।