जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सेना के काफिले पर ग्रेनेड अटैक, 6 स्थानीय नागरिक घायल
जम्मू संभाग इलाके राजोरी जिले में भी भारतीय सेना ने एक घुसपैठिए को मार गिराया गया था। लगातार आतकिंयों का खात्मा होने की वजह से आतंकी संगठन बौखलाएं हुए हैं।
कश्मीर से आतंकी हमले (Terrorist attack) की बड़ी खबर आ रही है। बारामूला जिले में भारतीय सेना के काफिले पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया है। इस आतंकी हमले में ग्रेनेड सड़क के किनारे जा गिरा, जिससे भयानक विस्फोट हो गया। इस हमले में घाटी के 6 नागरिक बुरी तरह घायल हुए हैं। इसके साथ ही आतंकी हमलावरों (Terrorist attack) को पकड़ने के लिए जिले के आसपास के इलाके में घेराबंदी कर दी गई है, साथ ही भारतीय सुरक्षाबलों द्वारा सयुंक्त तलाशी अभियान चलाया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने बारामूला कस्बे के आजादगंज में काफिले पर ग्रेनेड फेंका। यह काफिला श्रीनगर जा रहा था था। अधिकारियों ने कहा कि ग्रेनेड निशाना चूक गया और सड़क किनारे गिरकर फटा, जिससे दो महिलाओं समेत 6 लोग घायल हो गए।
इस हमले में घायल सभी लोगों को तुरंत नजदीक के एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें गंभीर रूप से घायल दो लोगों को श्रीनगर अस्पताल भेज दिया गया। हमले को अंजाम देने के बाद आतंकवादी वहां से भाग निकले। हमले के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने व्यापक पैमाने पर घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया है।
भारतीय सुरक्षाबलों की तरफ से काफी दिनों से चलाए जा रहे ऑपरेशन से आतंकी संगठन बौखलाए हुए हैं। इसी अगस्त के महीने में सुरक्षाबलों ने कमराजीपोरा पुलवामा, क्रीरी बारामुला, मूल चित्रग्राम शोपियां, हंदवाड़ा के गनोपोरा क्रालगुंड क्षेत्र, किल्लूरा शोपियां, जडूरा, पुलवामा और पंथा चौक श्रीनगर में अलग-अलग मुठभेड़ों (Terrorist attack) के दौरान 16 आतंकियों को मौत के घाट उतारा है।
जम्मू संभाग इलाके राजोरी जिले में भी भारतीय सेना ने एक घुसपैठिए को मार गिराया गया था। लगातार आतकिंयों का खात्मा होने की वजह से आतंकी संगठन बौखलाएं हुए हैं। बता दें, 2020 के पहले आठ महीनों में करीब 161 आतंकी मार गिराए गए हैं।